पार्षद ममता आशु के मंत्री विजयइंद्र सिंगला को किए ट्वीट से घमासान, आप ने कांग्रेस सरकार काे घेरा

पार्षद ममता आशु ने सिधवां कैनाल अंडरपास में पानी की निकासी नहीं होने पर लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिंगला के समक्ष राेष जताया। इस ट्वीट से विवाद हाे गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:00 AM (IST)
पार्षद ममता आशु के मंत्री विजयइंद्र सिंगला को किए ट्वीट से घमासान, आप ने कांग्रेस सरकार काे घेरा
पार्षद ममता आशु के मंत्री विजयइंद्र सिंगला को किए ट्वीट से घमासान, आप ने कांग्रेस सरकार काे घेरा

लुधियाना, जेएनएन। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी व पार्षद ममता आशु ने सिधवां कैनाल अंडरपास में पानी की निकासी नहीं होने पर लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिंगला को ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में कहा था कि सिधवां कैनाल अंडरपास में हो रही वाटर लॉगिंग को लेकर पीडब्ल्यूडी के अफसरों को कई बार कहा जा चुका है लेकिन उन्होंने इसे ठीक नहीं किया। वहां पानी जमा होने से सड़क टूट रही है। अब आप इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें।

ममता आशु के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने तंज कसना शुरू कर दिया है। आप के प्रदेश महासचिव अहबाब ग्रेवाल का कहना है कि ममता आशु खुद पार्षद हैं और उनके पति सूबा सरकार में मंत्री हैं। उसके बाद भी उनके हलके में एक छोटी सी समस्या का हल नहीं हो सका। जिससे साफ है कि प्रदेश सरकार कोई काम ही नहीं कर रही।

अहबाब का कहना है कि पंजाब सरकार काम नहीं कर रही है इसका सीधा सीधा प्रमाण ममता आशु का ट्वीट है। ममता के ट्वीट से साफ कि इन तीन सालों में सरकार एक अंडरपास से पानी की निकासी का प्रबंध नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अफसरशाही पर भी पकड़ नहीं है। क्योंकि ममता आशु ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अफसरों को बार-बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का हल नहीं निकला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अफसर जब मंत्री या उनकी पार्षद पत्नी की नहीं सुन रहे तो आम लोगों की सुनवाई क्या होगी।

अहबाब ने कहा कि कैबिनेट भारत भूषण आशु ने पूरे शहर में विकास कार्य करवाने के बोर्ड लगाए हैं जबकि वह सभी काम स्मार्ट सिटी के तहत केंद्रीय योजनाओं में हो रहे हैं। उसमें आशु का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी