पंजाब कृषि विवि के 43 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुई, 19 ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर व 24 कलस्टर कोआर्डिनेटर के तौर पर करेंगे काम

पीएयू में खाली पदों का असर गतिविधियाें पर पड़ रहा है। इससे टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ के पास एक से ज्यादा जिम्मेदारियां हैं। यूनिवर्सिटी में टीचिंग रिसर्च और एक्सटेंशन गतिविधियों पर काम किया जाता है लेकिन स्टाफ की कमी के कारण इन गतिविधियों में असर पड़ रहा है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:32 PM (IST)
पंजाब कृषि विवि के 43 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुई, 19 ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर व 24 कलस्टर कोआर्डिनेटर के तौर पर करेंगे काम
पीएयू के 43 विद्यार्थी पंजाब राज्य ग्रामीण जीविका मिशन के लिए चुने गए हैं। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के 43 विद्यार्थी पंजाब राज्य ग्रामीण जीविका मिशन के लिए चुने गए हैं। इस संबंध में कैंपस प्लेसमेंट अगस्त महीने में हुई थी। इनमें से 19 विद्यार्थी ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम करेंगे, जबकि 24 विद्यार्थी कलस्टर को-आर्डिनेटर होंगे। इन्हें 18,000 से 25,000 रुपये महीना वेतन मिलेगा।

गाैरतलब है कि पीएयू में खाली पदों का असर गतिविधियाें पर पड़ रहा है। इससे टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ के पास एक से ज्यादा जिम्मेदारियां हैं। यूनिवर्सिटी में टीचिंग, रिसर्च और एक्सटेंशन गतिविधियों पर काम किया जाता है, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण इन तीनों ही गतिविधियों में कहीं न कहीं असर पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी में टीचिंग, रिसर्च और एक्सटेंशन पर काम किया जाता है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में टीचिंग स्टाफ की कमी के कारण एक टीचर को ज्यादा लेक्चर लेने पड़ते हैं। वहीं, रिसर्च में टीम की तरह काम करना होता है। जबकि स्टाफ की कमी के कारण ज्यादा लोग रिसर्च के साथ जुड़ नहीं पाते।

पीएयू के इतिहास में पहली बार किसी प्लेसमेंट ड्राइव में 11 डिप्लोमाधारकों का चुनाव किसी सरकारी संस्था के लिए हुआ है। बीएससी एग्रीकल्चर के आठ व मास्टर डिग्री वाले 24 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला। पीएयू के वाइस चांसलर डा. बलदेव सिंह ढिल्लों ने प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों को बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें - Farmer Protests: पंजाब के 1500 ट्रक दिल्ली रूट पर फंसे, पांच दिन से ट्रांसपोर्ट का चक्का बुरी तरह प्रभावित

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी