हर नागरिक प्रतिदिन बचाए एक लीटर जल : बब्बल

जासं, लुधियाना : युवा अकाली दल शहरी-1 ने जल सरंक्षण के लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए जल सरंक्ष

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 09:06 PM (IST)
हर नागरिक प्रतिदिन बचाए एक लीटर जल : बब्बल

जासं, लुधियाना :

युवा अकाली दल शहरी-1 ने जल सरंक्षण के लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए जल सरंक्षण अभियान शुरू किया है। इसकी अगुवाई युवा अकाली दल शहरी-1 के प्रधान गुरप्रीत सिंह बब्बल कर रहे हैं। अभियान के तहत पहले चरण में युवा अकाली दल कार्यकर्ता महानगर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेजों, गली-मोहल्लों में नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से जल सरंक्षण पर पोस्टर वितरित करेंगे। इस दौरान लोगों को भविष्य के लिए जल बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन एक लीटर पानी बचाने का संदेश दिया जाएगा। बब्बल ने शनिवार को पखोवाल रोड स्थित युवा अकाली दल मुख्यालय में जल सरंक्षण अभियान के लिए प्रचार सामग्री जारी की। बब्बल ने बताया कि जल सरंक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए युवा अकाली दल कार्यकर्ताओं को जल सरंक्षण की ट्रेनिंग देकर पहले चरण में 50 हजार पोस्टर वितरित किए जाएंगे। दूसरे चरण में नुक्कड़ बैठकों का आयोजन कर आयोजन कर जल सरंक्षण के उपाय बताए जाएंगे। इस अवसर पर गगनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अपजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी