किसानों के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत आगे आएं : मनप्रीत

संवाद सहयोगी, जगराओं पंजाब में गेहूं की फसल बेचने के लिए पहली बार किसानों को भारी मुश्किलों का साम

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 04:33 AM (IST)
किसानों के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत आगे आएं : मनप्रीत

संवाद सहयोगी, जगराओं

पंजाब में गेहूं की फसल बेचने के लिए पहली बार किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के किसानों को तो गेहूं के खराब दाने में छूट प्रदान कर दी गई है, लेकिन पंजाब को यह छूट न देकर पंजाब विरोधी होने का सबूत दे दिया है। ऐसे में पंजाब की बादल सरकार व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को पंजाब के किसानों के हितों की आवाज उठानी चाहिए न कि अपना मंत्री पद बचाने के लिए किसानों के हितों को दाव पर लगाएं। यह बात पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य मनप्रीत कौर माहल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताई। उन्होंने बताया कि किसान फसल बेचने के लिए धरने प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहा है। मंडियों में गेहूं की बोरियों के अंबार लगे हुए है। ऊपर से मौसम की मार पड़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को केंद्र सरकार के पास पंजाब के किसानों की पैरवी करनी चाहिए। अन्यथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पंजाब के हितों के लिए केंद्र सरकार के मंत्रीमंडल से इस्तीफा देकर किसानों के पक्ष में केंद्र सरकार के खिलाफ सामने आए। इस मौके पर कर्मजीत कौर ढिल्लों व परमजीत कौर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी