कैंडल मार्च के जरिये अभिभावकों ने जताया रोष

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 02:17 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 02:17 AM (IST)
कैंडल मार्च के जरिये अभिभावकों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, लुधियाना : फीस में बेतहाशा वृद्धि से गुस्साए सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-39 के बच्चों के अभिभावकों ने शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। अभिभावकों का यह संघर्ष शांतिपूर्ण रहा। पेरेंट्स एसोसिएशन सेक्टर-39 के लाल प्रखर सिंह ने बताया कि हमने कई बार स्कूल मैनेजमेंट को बेवजह बढ़ाई फीस कम करने को कहा, लेकिन हमारी कोई भी बात मानी नहीं गई। गौरतलब है कि स्कूल की ओर से वार्षिक फीस में 3500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई थी, जिससे अभिभावकों ने अपना संघर्ष तेज कर दिया। पहले स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की तो फिर रोष प्रदर्शन किए। कैंडल मार्च में स्नेह लत्ता सिंह, रूचि गोयल, रूही, खुशबू, रवि बाहरी, राधिका व गोपाल कृष्ण इत्यादि अभिभावक शामिल रहे।

आज बच्चे भी उतरेंगे संघर्ष में, कल से बजेगी सीटी

19 अप्रैल को गरीब बच्चे अपने हक के लिए आगे आएंगे। शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने को कहेंगे। सेक्टर-40 और ताजपुर रोड के एरिया में ये बच्चे जाएंगे। 20 अप्रैल को चौड़ा बाजार, गुड़ मंडी, किताब बाजार से होते हुए अभिभावक घंटाघर तक जागरूकता रैली निकालेंगे। 21 अप्रैल को सीटी बजाओ अभियान शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी