नीले कार्ड धारकों को गेहूं बांटा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पंजाब सरकार की आटा दाल स्कीम के तहत गरीब वर्ग के लोगों को बाबा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 06:17 PM (IST)
नीले कार्ड धारकों को गेहूं बांटा
नीले कार्ड धारकों को गेहूं बांटा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पंजाब सरकार की आटा दाल स्कीम के तहत गरीब वर्ग के लोगों को बाबा गद्दीया क्षेत्र में सस्ती गेहूं की सप्लाई राशन डिपो के जरिये करवाई गई। पार्षद संजीव बुग्गा के अलावा प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष भारद्वाज ने सस्ती गेहूं की सप्लाई शुरू करवाई। उन्होंने पंजाब सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को समय पर सस्ती गेहूं उपलब्ध करवाई जा रही है। गेहूं सत्ता पक्ष के चुनिंदा लोगों के घरों में न जाकर वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कैप्टन राज में पंजाब को फिर से खुशहाली की राह पर लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी