एलपीयू के छात्र की हत्या मामले में दंपती सहित तीन काबू

फगवाड़ा-जालंधर हाईवे पर स्थित एक ढाबे की पार्किंग में एलपीयू के बीएससी एग्रीकल्चर फाइनल इयर के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:21 AM (IST)
एलपीयू के छात्र की हत्या मामले में दंपती सहित तीन काबू
एलपीयू के छात्र की हत्या मामले में दंपती सहित तीन काबू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा-जालंधर हाईवे पर स्थित एक ढाबे की पार्किंग में एलपीयू के बीएससी एग्रीकल्चर फाइनल इयर के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना सदर पुलिस ने दंपती सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जसपिंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह व उसकी पत्नी अमनवीर कौर निवासी गांव सैफलाबाद फतूढींगा जिला कपूरथला एवं सुखजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव भंडाल बेट ढिल्लवां जिला कपूरथला के रूप में हुई है। थाना सदर के एसएचओ मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते दिनों एलपीयू का छात्र करण सैनी पुत्र कैलाश चंद निवासी भवजलपुर पटियाला अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए फगवाड़ा-जालंधर हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर गया था। लेकिन उस समय तक ढाबा बंद हो चुका था, जिसके बाद करण व उसके दोस्त ढाबे के बाहर खड़े थे। इस दौरान उन्होंने एक नवविवाहित जोड़े के साथ किसी को झगड़ा करते देखा और करण बीच बचाव करने लगा। इसी बीच करण ढाबे की पार्किंग में लगी अपनी एक्टिवा लेने गया तो उक्त आरोपितों ने चाकू से हमला कर करण को गंभीर घायल कर दिया था और जालंधर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान करण की मौत हो गई। एसएचओ मनमोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह मामला करण के दोस्त आशुतोष शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी