मिनी मैराथन में हजारों लोगों ने भाग ले मतदान करने का दिया संदेश

मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए डिप्टी कमिश्नर डीसी एस खरबंदा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने खेल और यूवक सेवाएं विभाग के सहयोग के साथ रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 06:37 AM (IST)
मिनी मैराथन में हजारों लोगों ने भाग ले मतदान करने का दिया संदेश
मिनी मैराथन में हजारों लोगों ने भाग ले मतदान करने का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, कपूरथला : मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए डिप्टी कमिश्नर डीसी एस खरबंदा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने खेल और यूवक सेवाएं विभाग के सहयोग के साथ रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया। मैराथन में कपूरथला रन फार वोट मिनी मैराथन 2019 के नाम से करवाई गई पांच किलोमीटर लंबी दौड में हजारों लोगों का जन सैलाब ने यह साबित कर दिया कि कपूरथला निवासी अपनी वोट व सेहत के प्रति कितने जागरुक है। स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम से शुरू हुई इस विशाल दौड़ को डिप्टी कमिश्नर डीपी एस खरबंदा, जिला व सेशन जज किशोर कुमार ने झंडी देकर रवाना किया और खुद भी पूरी दौड़ में हिस्सा लिया। मेजर ध्यान चंद अवार्डी राम कुमार व आयरन मैन अमन सोनी, 90 साल से उपर के बुजुर्गो राम सिंह, हरीबुध सिह व 70 साल से अधिक उम्र की माता रुप कौर खौसला दौड में हिस्सा लेकर विशेष प्रदर्शन कर केंद्र रहे।इसके अलावा न्यायक, सिविल व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, अवार्ड विजयी खिलाडियों, समाज सेवकों, व विद्यार्थियों ने शिरकत की। दौड में नौजवानों के अलावा बजुर्गाे, महिलाओं बच्चों ने भी भाग लिया। गुरु नानक स्टेडीयम से शुरु होकर डीसी चौक, सैनिक स्कूल, रेस्ट हाऊस, शहीद एस पी बलजीत सिंह चौक, नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया सरकारी कॉलेज, स्टेट गुरुद्वारा साहिब, कचहरी चौक, शहीद भगत सिंह चौक, सत्य नारायण चौक, बस स्टैंड से कांजली रोड से होते हुए वापस स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। जिला प्रशासन की ओर से दौड़ में हिस्सा लेने वालों के लिए चाय पानी और अन्य जरूरी सहूलतों के विशेष प्रबंध किए। दौड़ को रवाना करने से पहले जिला निवासियों को संबोधित करते डीसी डीपी एस खरबंदा ने कहा कि वोट के अधिकार और सेहत प्रति जागरुक होना हर नागरिक के लिए बेहद जरुरी हे।उन्होंने दौड में हिस्सा लेने आए बुजुर्गो की प्रशंसा करते कहा कि यह ही हमारे असली हीरों है। जिला प्रशासन की ओर से वोट के महत्व को बताते हुए गीत लोकतंत्रर का टीका की आडीयों व वीडियों को डिप्टी कमिशनर व जिले के सेशन जज किशोर कुमार की ओर से सांझे तौर पर रिलीज किया गया।

एडीसी राहुल चाबा व सहायक कमिशनर डॉ. शिखा भगत के विचार व संकल्प तहत डायरेक्टर सुखनवीर के निर्देशों अनुसार तैयार किए गए इस गीत को करन देव ज्गोता व तेजिद्र हनी की ओर से गाए इस गीत को चुनाव कमिशन की ओर से कल ही प्रवानगी दी गई है। गायकी दलविन्द्र दयालपुरी ने लाइव पेशकारी के दौरान लोगों को वोट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते गीत के जरिए सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस गीत को भी चुनाव कमिशन की ओर से हाल ही मे प्रवानगी दी गई है।दौड के सभी भागीदारों को विशेष टी शर्ट और सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। मंच का संचालन स्टेट अवार्डी रोशन खैडा ने बाखूबी किया।इस मौके एडीसी राहुल चाबा, अवतार सिंह भुल्लर, जिला व सैशन जज सचिन अरोडा, जीजेएम संजीव कुंदी व अजीतपाल सिंह, लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मितल, सहायक कमिशनर डा. शिखा भगत, एसडीएम कपूरथला वरिन्द्रपाल सिंह बाजवा, एसडीएम भुलत्थ सकतर सिंह बल, एसडीएम सुल्तानपुर लोधी नवनीत कोर बल, एसडी फगवाडा इंन्द्र सिंह, डीएसपी संदीप सिंह मंड, तहसीलदार कपूरथला मनवीर सिंह, चुनाव तहसीलदार मनजीत कौर, सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह, जिला खेल अधिकारी सतिन्द्र कौर, नगर कौंसिल के ईओ कूलभूषण गोयल बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट जेजे एस अरोडा, एपीआरओ हरदेव सिंह आसी, डिप्टी डीईओ बिकरम जीत सिंह सपना गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मछली पालक विकास ऐजंसी विद्या सागर जिला समाजिक सुरक्षा अधिकारी गुलबरर्ग लाल, ट्रैफिक इंचार्ज रमेश लाल, प्रिसीपल बलविन्द्र सिंह, सर्बजीत सिंह, गुरमुख सिंह ढोड करन देव जगोता, सतबीर सिंह चंदी, दविन्द्र पाल, राजेश कुमार व रमन कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, विद्यार्थी व आम लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी