मेले में 21 जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीनें बांटी

पीर बाबा हजरत शाह अली सरकार की याद में 13वां सालाना तीन दिवसीय खेल और जोड़ मेला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:21 AM (IST)
मेले में 21 जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीनें बांटी
मेले में 21 जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीनें बांटी

संवाद सहयोगी, नडाला : पीर बाबा हजरत शाह अली सरकार की याद में 13वां सालाना तीन दिवसीय खेल और जोड़ मेला करवाया गया। पहले दो दिन खेल को समर्पित रहे, जिसमें एथलेटिक्स, फुटबाल, बैडमिटन और वालीबॉल के मैच करवाए गए। मेहंदी और झंडे की रस्म के अलावा, एक जरूरतमंद जोड़े की शादी करवाई गई। विवाहित जोड़े को जरूरी सामान भी दिया गया। नारायण पुरी महाराज पिजोए वालों ने टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार वितरित किए गए और मेले की बधाई दी। 21 जरूरतमंद परिवारों को राशन और लड़कियों को सिलाई मशीनें बांटी गई। पंजाब के मशहूर कलाकार पम्मा डूमेवाल और बिक्की बादशाह ने अपने गीतों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में मुख्य सेवक बाबा दविंदर कुमार मस्तू ने मेले को सफल बनाने वाली शख्सियतों और संगत का धन्यवाद किया। मंच संचालन सरबजीत सिंह चीमा ने किया। इस अवसर पर नंबरदार बलराम सिंह मान, डॉ. संदीप पसरीचा, इंद्रजीत सिंह, संजीव कुमार जोशी, दलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह पड्डा, लक्की भारद्वाज, जय जगत जोशी, पंडित सतपाल लाहौरिया, लवरूप सिंह, बलजीत सिंह नवाब, पहलवान प्रीतम लाल, सुरिंदर कुमार जोशी, विजय कुमार जोशी, रजिंदर कुमार जोशी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी