रिशतेदारों ने मां-बेटे से की मारपीट, घायल

सोमवार सुबह सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज करवा रहे मंसूरवाल दोना के मां-बेटा के से उनके रिश्तेदारों ने मारपीट की जिससे वे घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:39 PM (IST)
रिशतेदारों ने मां-बेटे से की मारपीट, घायल
रिशतेदारों ने मां-बेटे से की मारपीट, घायल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सोमवार सुबह सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज करवा रहे मंसूरवाल दोना के मां-बेटा के से उनके रिश्तेदारों ने मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। अरुण बहादुर पुत्र राम बहादुर और उसकी माता दीपा पत्नी राम बहादर अस्पताल में उपचाराधीन हैं और अरूण ने बताया कि उसके लड़के का विवाह अमृतसर में हुआ। उस की एक बेटी है। कुछ दिन पहले उसकी बहु और उसके लड़के में घरेलू बात को लेकर कोई झगड़ा हो गया था। जिस कारण उसकी पत्नी को छोड़ कर अपने मायके अमृतसर में चली गई थी। उसका कल बेटा पत्नी को अमृतसर से लेकर व रविवार शाम मेरी बहु का भाई और रिश्तेदारों के साथ वह हमारे घर आ गए और मेरे लड़के से बिना किसी बात से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब उसने गाली देने से रोका तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी। जब मैं उसको बचाने के लिए गई तो उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। घायल अवस्था में मोहल्ला निवासियों ने हमें कपूरथला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

सोमवार सुबह उन्होंने फिर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने हमारे जख्मों पर की हुई पट्टियां भी उतार दी। हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। डॉक्टर तमंन्ना ने थाना सिटी में फोन करके पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे एसएचओ सिटी यादविन्द्र सिंह, एएसआई चरनजीत सिंह, एएसआइ बलदेव सिंह, हेड कास्टेबल मेजर सिह अपनी टीम के साथ जब अस्पताल पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग चुके थे। मरीजों ने बताया कि उनकों अपनी जान बचाने के लिए सिविल अस्पताल से बाहर भागना पडा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी