गुरबाणी कीर्तन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा

श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से स्टेट गुरुद्वारा साहिब कपूरथला मे गुरमति समागम करवाया गया। इस समागम में इलाके की बडी मात्रा में संगतें उपस्थित हुई। इस मौके सचखंड श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई गुरकीरत सिंह भाई जुझार सिंह व तखत श्री दमदमा साहिब के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 06:41 PM (IST)
गुरबाणी कीर्तन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा
गुरबाणी कीर्तन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर्व को समर्पित शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से स्टेट गुरुद्वारा साहिब में गुरमति समागम करवाया गया। समागम में इलाके की संगत उपस्थित हुई। इस मौके सचखंड श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई गुरकीरत सिंह, भाई जुझार सिंह, व तखत श्री दमदमा साहिब के हजूरी रागी भाई गुरदित सिंह के जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन किया। समागम के दौरान पंथ प्रसिद्ध कथावाचक भाई बलदेव सिंह पाऊंटा साहिब, ढाडी जत्था भाई जगदीश सिंह वडाला व भाई सुरजीत सिंह समरा हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री बेर साहिब ने श्री गुरुनानक देव जी के जीवनी को सेर संगत से विचार सांझे करते गुरु साहिब जी की विचारधारा के साथ जुड़ने की प्रेरणा दी। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व प्रधान व खडूर साहिब हलके से शिरोमणी अकाली दल व भाजपा के सांझे उम्मीदवार बीबी जगीर कौर ने कहा कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 550 साला प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरमति समागम प्रशंसनीय है। यह सिख जगत के लिए एक एतिहासिक मौका है जिसको समर्पित होकर प्रचार व प्रसार करने के लिए सामुहिक कार्य करने चाहिए। इस मौके जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरावाल, बीबी गुरप्रीत कौर रुही, शिरोमणी कमेटी के सचिव महिन्द्र सिंह आहली, तेजिन्द्र सिंह पड्डा, मैनेजर जरनेल सिह, प्रेमजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी