सीबीएसई 12वीं में कपूरथला की हिमा को पंजाब में तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, कपूरथला : कुलवंत राय जैन डीएवी पब्लिक स्कूल कपूरथला की 12वीं कक्षा की छ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 06:07 PM (IST)
सीबीएसई 12वीं में कपूरथला की हिमा को पंजाब में तीसरा स्थान
सीबीएसई 12वीं में कपूरथला की हिमा को पंजाब में तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, कपूरथला : कुलवंत राय जैन डीएवी पब्लिक स्कूल कपूरथला की 12वीं कक्षा की छात्रा हिमा सेठी ने सीबीएसई की ओर से घोषित बारहवीं के नतीजों में 97 फीसद अंक हासिल करते हुए पूरे पंजाब में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मैथ में 98 एवं अंग्रेजी में 96 फीसद अंक प्राप्त करने वाली हिमा का लक्ष्य बैंक अधिकारी अथवा सरकारी अध्यापक बनने की है। सुबह शाम पढ़ाई को अतरिक्त महत्व देने वाली हिमा के पिता राजीव सेठी प्राइवेट जाब करते हैं जबकि उसकी मां प्रीती सेठी घर का कामकाज संभालती है।

इस शानदार नतीजे के बारे हिमा के पिता राजीव सेठी का कहना है कि उन्हें बहुत बहुत खुशी है। उन्होंने बताया कि हमने अपनी बेटी हिमा पर कभी दबाव नही डाला कि वह इतने फीसदी अंक लेकर आए लेकिन वह खुद ही पढ़ाई के प्रति बेहद संजीदा है। हिमा की मां प्रीती सेठी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें अच्छा नतीजा आने की उम्मीद थी लेकिन इतना अच्छा आने की कतई नही था। उन्होंने बताया कि बेटियां भी बेटों से किसी तरह कम नही है। उनकी बेटी ने अपनी पढ़ाई के साथ साथ घर के काम काज में भी हाथ बटाया है।

आइएएस अधिकारी बनना चाहती हैं हिमा

इस संबंध में हिमा सेठी का कहना है कि उसके माता पिता ने हर कदम पर उसका उचित मार्ग दर्शन किया है। उनका बड़ा भाई रोहण सेठी एनआइटी जालंधर में बीटेक कर है। उन्होंने पढ़ाई में उसकी सबसे ज्यादा मदद की है। सुबह तड़के उठ कर पढ़ाई करने को ज्यादा पसंद करने वाली हिमा ने बताया कि उसकी कोशिश आइएएस अफसर बनने की रहेगी लेकिन यदि यह संभव ना हो सका तो फिर वह बै¨कग क्षेत्र या शैक्षिक क्षेत्र में जाना पसंद करेगी। हिमा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल विपन कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनके व अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन व मेहनत से वह यह मुकाम हासिल कर सकी है। उसकी कोशिश आगे भी अपने प्रदर्शन में सुधार लाते हुए टॉप करने की रहेगी।

chat bot
आपका साथी