एनआरआइ ने सीकरी स्कूल में बच्चों को वर्दियां बांटी

गांव सीकरी निवासी स्व फौरमैन सर्वण ¨सह के परिवार की ओर से सरकार प्राईमरी स्कूल सीकरी के विद्यार्थियों को वर्दी व शू दिए गए यह कार्य इंगलैड से आए उनके पुत्र प्रवासी भारती नौजवान पलविन्द्र ¨सह मुलतानी की ओरस े करते कहा गया कि स्कूल के 33 विद्यार्थियों की जरुरत पूरी करने के लिए वर्दीया बांटी गई है। इसके अलावा विद्यार्थियों के साफ पानी पीने के लिए आरओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 06:03 PM (IST)
एनआरआइ ने सीकरी स्कूल में बच्चों को वर्दियां बांटी
एनआरआइ ने सीकरी स्कूल में बच्चों को वर्दियां बांटी

संवाद सहयोगी, नडाला : गांव सीकरी निवासी दिवंगत फौरमैन श्रवण ¨सह के परिवार की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल सीकरी के 33 विद्यार्थियों को वर्दी व जूते दिए गए। यह कार्य इंग्लैड से आए उनके पुत्र पलविंद्र ¨सह मुलतानी की ओर से किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए साफ पानी पीने के लिए आरओ लगवाकर दिया गया। उन्होंने कहा कि गांव के इन बच्चों की जरूरत पूरी करने के लिए वह हर समय उनके साथ हैं। हम हमेशा गांव में सुविधाएं देने के लिए तत्पर रहते हैं। गांव के नए बने नौजवान सरपंच स्वतंत्रप्रीत ¨सह सिकरी ने उनका धन्यवाद करते गांव के साथ संबंधित विदेश गए अन्य नौजवानों को अपील की वह गांव की नई पंचायत को ऐसा सहयोग दें। जिसके साथ गांव की नुहार बदली जा सके। स्कूल की अध्यापिका हरसिमरन कौर ने एनआरआइ परिवार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कुलजीत ¨सह मुलतानी, ठाकुर रणजीत ¨सह नंगल, सीएमटी हरप्रीत ¨सह, कुलजीत कौर व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी