विधायक धालीवाल के आवास पर रोजाना तैयार होने वाले लंगर का समापन

कोरोना महामारी के दौरान स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) के आवास पर रोजाना लंगर तैयार करके शहर की स्लम बस्तियों मोहल्लों तथा सिविल अस्पताल में दाखिल मरीजों व उनके परिजनों में वितरित की जा रही सेवा का आज समापन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:45 PM (IST)
विधायक धालीवाल के आवास पर रोजाना तैयार होने वाले लंगर का समापन
विधायक धालीवाल के आवास पर रोजाना तैयार होने वाले लंगर का समापन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कोरोना महामारी के दौरान स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) के आवास पर रोजाना लंगर तैयार करके शहर की स्लम बस्तियों, मोहल्लों तथा सिविल अस्पताल में दाखिल मरीजों व उनके परिजनों में वितरित की जा रही सेवा का आज समापन किया गया। इस दौरान विधायक के पुत्र कमल धालीवाल एवं हनी धालीवाल ने बताया कि जिस दिन से लाकडाउन का ऐलान हुआ उसी दिन से उनके पिता विधायक धालीवाल के निर्देश पर वे रोजाना लंगर तैयार करवा कर जरूरतमंदों में बाट रहे थे। अब लाकडाउन खुलने के बाद रविवार को इस सेवा का समापन किया गया है।

विधायक धालीवाल ने कहा कि उनका पूरा परिवार हर समय फगवाड़ा वासियों की सेवा में हाजिर है। इस अवसर पर फगवाड़ा के पूर्व एडीसी गुरमीत सिंह मुल्तानी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, ब्लॉक फगवाड़ा शहरी के प्रधान संजीव बुग्गा, समाजसेवी विनोद वरमानी, पूर्व प्रधान गुरजीत पाल वालिया, दर्शन लाल धर्मसोत, पदमदेव सुधीर निक्का, रणबीर शर्मा, अविनाश गुप्ता बाशी, अर्जुन सुधीर व सोनू पसरीचा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी