प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मातृभाषा पंजाबी को समर्पित शैक्षणिक मुकाबला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:05 PM (IST)
प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी गुरभजन सिंह लासानी एलीमेंटरी और उप जिला शिक्षा अधिकारी नंदा की अगुआई में ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी तजिदर कुमार, भूपिदर सिंह, मनजिदर सिंह, राजेश कुमार, संजीव कुमार के सहयोग से मातृभाषा पंजाबी को समर्पित जिला स्तरीय शैक्षणिक एवं सह-शिक्षा प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिता में में प्रिसिपल डायट शेखूपुर ममता बजाज उपस्थित हुई। बच्चों में भाषण, सुंदर लेखन, पेंटिग, कहानी सुनाना, कविता पाठ, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में ब्लाक मसीतां ने अधिकतम चार स्थान प्राप्त किए, जबकि ब्लाक फगवाड़ा-2 ने तीन स्थान, भुलत्थ ने एक स्थान और सुल्तानपुर लोधी ने एक स्थान प्राप्त किया। सुंदर लेखन प्रतियोगिता (कलम से) में सरकारी प्राइमरी स्कूल डडविडी की पांचवीं कक्षा की छात्रा और सरकारी प्राइमरी स्कूल हुसैनपुर दुलोवाल की पांचवीं कक्षा की छात्रा सुनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में सरकारी प्राइमरी स्कूल अल्ला दित्ता विद्यालय से भगिदर कौर, कविता गायन प्रतियोगिता में सरकारी प्राइमरी स्कूल सुल्तानपुर ग्रामीण से मनीषा, पठन प्रतियोगिता में सरकारी प्राइमरी स्कूल अल्ला दित्ता से अनमोल सिंह, कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में सरकारी प्राइमरी स्कूल भाखिड़याना से गुरलीन कौर, भाषण प्रतियोगिता में सरकारी प्राइमरी स्कूल रानीपुर कंबोआं के सुखदीप सिंह, चित्रकला प्रतियोगिता में सरकारी प्राइमरी स्कूल नंगल माझा के तनवीर सिंह और एआईएम ज्ञान प्रतियोगिता में सरकारी प्राइमरी स्कूल रामगढ़ भुलत्थ से चाहत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पंजाबी ब्यूटीफुल राइटिग टीचर्स प्रतियोगिता में कुलविदर कौर सरकारी प्राइमरी स्कूल बागड़ियां ब्लाक भुलत्थ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी