किसानों का हक छीन रही केंद्र सरकार : उपिंदरजीत कौर

गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मीटिग हाल में अकाली नेत्री उपिंदरजीत कौर ने कार्यकर्ताओं संग बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:40 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:40 AM (IST)
किसानों का हक छीन रही केंद्र सरकार : उपिंदरजीत कौर
किसानों का हक छीन रही केंद्र सरकार : उपिंदरजीत कौर

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मीटिग हाल में अकाली नेत्री व पूर्व वित्त मंत्री उपिदरजीत कौर ने कार्यकर्ताओं से बैठक की। उपिदरजीत कौर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के किसानों का रोजगार छीन रही है। शिरोमणि अकाली दल किसानों के हक में संघर्ष कर रही है। केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और किसानों के हक में संघर्ष करने के लिए शिरोमणि अकाली दल की समूह लीडरशिप हाजिर है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान की तरफ से पंजाब का सर्वे किया जा रहा है। जिसमें सभी कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर भाग लें।

उन्होंने कहा कि अगर कैप्टन अमरिदर सिंह मुख्यमंत्री होकर भी किसानों को न्याय नहीं दिला सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उपिंदरजीत कौर ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल नगर परिषद चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और कार्यकर्ताओं की चुनाव को लेकर ड्यूटी भी लगाई जा रही हैं। इस मौके जत्थेदार संतोख सिंह खीरा वाली, इंजीनियर स्वर्ण सिंह, एसजीपीसी मेंबर बीबी गुरप्रीत कौर, पूर्व चेयरमैन सुरजीत सिंह ढिल्लों, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार सूरत सिंह, मनोज कुमार, स्वर्ण सिंह , शिरोमणि अकाली दल यूथ के उप अध्यक्ष करनजीत सिंह आहली, कुलदीप सिंह बुले, कैशियर सतपाल मदान, शिरोमणि अकाली दल के शहरी अध्यक्ष राजीव धीर, कमलजीत सिंह हैबतपुर, जत्थेदार रंजीत सिंह बिधिपुर, जत्थेदार गुरदयाल सिंह बूह, अवतार सिंह मीरे, प्रताप सिंह मोमी, जगजीत सिंह, परगट सिंह, चंचल सिंह, डॉ लखवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, ओंकार सिंह, इंदरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, मनजिदर सिंह, पूर्व पार्षद विक्की चौहान, पूर्व पार्षद गुरनाम सिंह, पूर्व पार्षद रजिदर सिंह, पूर्व चेयरमैन गुरजंट सिंह संधू, जसवीर सिंह, दिलबाग सिंह गिल व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी