बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने के लिए मिलेगी मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग

सीईओ एडीसी विशेष सारंगल ने बताया कि यह शुरुआत पंजाब सरकार के घर घर रोजगार स्कीम के तहत की गई है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 03:41 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 03:41 PM (IST)
बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने के लिए मिलेगी मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग
बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने के लिए मिलेगी मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग

जालंधर, जेएनएन। जिला रोजगार व कारोबार विभाग ने बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने और इंटरव्यू के लिए तैयार करने के मकसद से ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत कर दी है।

विभाग के सीईओ एडीसी विशेष सारंगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह शुरुआत पंजाब सरकार के घर घर रोजगार स्कीम के तहत की गई है। इसमें एक्सपर्ट काउंसलर युवाओं को अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरियां पाने के लिए परीक्षा, बैंक और एमएनसी का इम्तिहान पास करने के अलावा इंटरव्यू की तैयारी के संबंध में मुफ्त कोचिंग देंगे।

इसके अलावा उन्हें सरकार की स्वरोजगार स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। विभाग की डिप्टी डायरेक्टर सुनीता कल्याण ने बताया कि 12वीं पास युवा जो मुफ्त कोचिंग लेना चाहते हैं, वह विभाग के करियर काउंसलर जसवीर सिंह से मोबाइल नंबर 89683-21674 पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट www.pgrkam.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एक उद्यमी की अनोखी कहानी: 10वीं में फेल हुए तो घर से भागे, कई रात भूखे सोए, अब तीन देशों में कारोबार

यह भी पढ़ें: आर्थराइटिस की दवा से होगा कोरोना के मरीज का इलाज, PGI में शुरू हुआ ट्रायल

यह भी पढ़ें: बगैर मास्क पहने गेट से एंट्री की तो बजेगा अलार्म, कंट्रोल रूम में भी पहुंचेगा अलर्ट

यह भी पढ़ें: मनोहर-दुष्यंत की जोड़ी बनाने जा रही बड़ा कानून, हरियाणवी युवाओं के लिए होगी जॉब की बारिश

यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के गुस्‍से पर सियासी बवाल, अफसर को चप्पल-थप्‍पड़ों से जमकर पीटा

यह भी पढ़ें: मास्‍क जरूर पहनें, लेकिन जानें किन बातों का रखना है ध्‍यान, अन्‍यथा हो सकता है हाइपरकेपनिया


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी