बीबी भानी कांप्लेक्स के फ्लैटों की जांच के लिए टीम भेजी, आज मिलेगी रिपोर्ट

बीबी भानी कांप्लेक्स के फ्लैटों की स्थिति पर रिपोर्ट के लिए टीम तैनात कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 08:27 PM (IST)
बीबी भानी कांप्लेक्स के फ्लैटों की जांच के लिए टीम भेजी, आज मिलेगी रिपोर्ट
बीबी भानी कांप्लेक्स के फ्लैटों की जांच के लिए टीम भेजी, आज मिलेगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, जालंधर

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया ने बीबी भानी कांप्लेक्स के फ्लैटों की स्थिति पर रिपोर्ट के लिए टीम तैनात कर दी है। इंजीनियरिग ब्रांच की टीम ने सोमवार को कांप्लेक्स का दौरा किया और फ्लैटों में कमियों की जांच की। यह टीम मंगलवार को रिपोर्ट देगी। बुधवार से चेयरमैन आहलुवालिया बीबी भानी कांप्लेक्स को ठीक करवाने के लिए कांप्लेक्स में कैंप ऑफिस खोल सकते हैं। चेयरमैन करीब 15 दिन के लिए कैंप आफिस में भी समय देंगे ताकि कांप्लेक्स के फ्लैटों को ठीक करने का काम अपनी निगरानी में करवा सकें। बीबी भानी कांप्लेक्स में करीब 280 फ्लैट्स हैं लेकिन गिनती के लोग ही यहां रहते हैं। यहां पानी भी समय पर सप्लाई नहीं होता और पाइप लाइन में भी कई जगह खराबी है। चेयरमैन ने रिपोर्ट मांगी है कि कौन-कौन से काम करने वाले हैं। लोगों को समय पर कब्जा न मिलने और सुविधाएं न होने के कारण 68 अलॉटीज ने ट्रस्ट पर केस कर रखे हैं। इनमें से कई केस अलॉटीज जीत चुके हैं जिन्हें ब्याज समेत राशि वापस करनी है। --------------- इंद्रापुरम के फ्लैट होल्डर्स ने भी सुविधाएं मांगी

मंगलवार को इंद्रापुरम कॉलोनी के फ्लैट होल्डर्स ने भी चेयरमैन से मुलाकात करके मांग की कि इंद्रापुरम के अलॉटीज से किए गए वादे के मुताबिक सुविधाएं दी जाएं। इनमें सबसे जरुरी इंद्रापुरम तक जाने का रास्ता चौड़ा करना है। जब इंद्रापुरम को डवलप किया गया था तब एंट्री रोड 45 फुट तय की गई थी। लेकिन अभी सिर्फ 11 फुट का ही रास्ता है। यहां 888 फ्लैट हैं लेकिन यह खाली पड़े हैं क्योंकि लोगों को यहां रहने के लिए बेसिक सुविधाएं नहीं मिल रहीं। चेयरमैन ने कहा है कि रास्ता चौड़ा करने के लिए वह सड़क के साथ लगती जमीन के मालिक से बात करेंगे। बाकी सुविधाओं को इंतजाम भी मिल कर करेंगे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी