छह महीने रिटर्न नही भरी तो रद हो सकता है जीएसटी नंबर

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की जालंधर शाखा की तरफ से जीएसटी ऑडिट पर सेमिनार आयोजित करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 03:12 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 03:12 PM (IST)
छह महीने रिटर्न नही भरी तो रद हो सकता है जीएसटी नंबर
छह महीने रिटर्न नही भरी तो रद हो सकता है जीएसटी नंबर

जागरण संवाददाता, जालंधर : जीएसटी रिटर्न भरना बहुत जरूरी है। यदि कोई व्यापारी छह माह तक जीएसटी रिटर्न नहीं भरता है तो उसका जीएसटी नंबर कैंसिल हो सकता है। किसी रिटर्न में कोई गलती होने पर उसको अगले महीने की रिटर्न में ठीक किया जा सकता है। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की जालंधर शाखा की तरफ से जीएसटी ऑडिट पर आयोजित सेमिनार में यह जानकारी सीए अतुल गुप्ता एवं चरनजोत ¨सह नंदा ने दी। कार्यक्रम में जालंधर, फगवाड़ा, कपूरथला, नकोदर और होशियारपुर के सीए ने संबोधित किया। इस दौरान करीब 300 सीए और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

वक्ताओं ने बताया कि इस साल व्यापारियों को नया जीएसटी ऑडिट करवाना पड़ेगा। सीए मेंबर्स को जीएसटी ऑडिट रिपोर्ट अभी से तैयार करनी शुरू करनी चाहिए। जीएसटी ऑडिट सीए के लिए एक नई जिम्मेवारी है, जिसका उनको बखूबी पालन करना होगा। ऑडिटर को सुनिश्चित करना होगा कि सेल पर सही जीएसटी रेट लगाया गया है और हर रिटर्न सही भरी गई है। उधार में सामान खरीदा तो छह माह के अंदर करना होगा भुगतान

व्यापारी यदि उधार में सामान खरीदता है तो उसका भुगतान छह माह में करना जरूरी है। ऐसा न करने पर उसको सामान पर ली गई इनपुट जीएसटी क्रेडिट राशि को ब्याज सहित वापस करना पड़ेगा। ऑडिटर को ये सुनिश्चित करना है कि कोई भी भुगतान छह माह से अधिक समय में न किया गया हो और अगर किया है तो जीएसटी क्रेडिट वापस किया हो। निजी खर्च पर नहीं लिया जा सकता जीएसटी क्रेडिट

वाहन की खरीद, रेस्तरां का बिल, बि¨ल्डग बनाने का खर्च, निजी खर्च आदि पर जीएसटी क्रेडिट नहीं लिया जा सकता। इन सभी जीएसटी क्रेडिट को रिटर्न में रिवर्स करना जरूरी है। ये भी ऑडिटर को सुनिश्चित करना होगा। यदि हमें समान बेचने वाले ने जीएसटी नहीं जमा करवाया है तो उसका जीएसटी क्रेडिट लेने में भी हमें दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसलिए ये जरूरी है कि किसी नए व्यापारी से व्यापार करने से पहले उसका जीएसटी नंबर ऑनलाइन चेक जरूर किया जाए। जब विक्रेता अपनी जीएसटी रिटर्न भरता है, तो सभी बिल खरीदने वाला व्यापारी अपने अकाउंट मे ऑनलाइन देख सकता है। ऑनलाइन परचेज रिपोर्ट को अपने एकाउंट्स की परचेज के साथ मैच करना आवश्यक है। मंच संचालन सेक्रेटरी सीए शशि भूषण ने किया और सीए दीपक बजाज ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। ये रहे मौजूद

सेमिनार के दौरान चेयरमैन सीए राघव अरोड़ा, सेक्रेटरी सीए शशि भूषण, कोषाध्यक्ष सीए पुनीत ओबराय, सीए दीपक बजाज, सीए मनोज चड्ढा, सीए संदीप विज, सीए अश्विनी ¨जदल, सीए मनमोहन पुरी, सीए निखिल शर्मा, सीए कालड़ा, सीए अजय दुबे, सीए नवनीत, सीए गौरव दुग्गल, सीए वीएम अरोड़ा, सीए अंशुल, सीए बिपिन, सीए गौरव छाबड़ा, सीए कुनाल कपूर, सीए नवदीप शर्मा, सीए सुनैना व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी