अवेंजर्स एवं वारियर्स की टीम का फाइनल में प्रवेश

अवेंजर्स एवं वारियर्स ने बाबा जीएस बोधी हॉकी क्लब जालंधर की तरफ से डायना स्पो‌र्ट्स के सहयोग से लायलपुर खालसा कॉलेज के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में करवाई जा रही दूसरी सिक्स ए साइड हॉकी लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:40 PM (IST)
अवेंजर्स एवं वारियर्स की टीम का फाइनल में प्रवेश
अवेंजर्स एवं वारियर्स की टीम का फाइनल में प्रवेश

जागरण संवाददाता, जालंधर : अवेंजर्स एवं वारियर्स ने बाबा जीएस बोधी हॉकी क्लब जालंधर की तरफ से डायना स्पो‌र्ट्स के सहयोग से लायलपुर खालसा कॉलेज के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में करवाई जा रही दूसरी सिक्स ए साइड हॉकी लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

रविवार को पहला मैच जैगुआर एवं स्कॉर्पियन टीमों के मध्य खेला गया। जैगुआर ने 3-2 से जीत दर्ज की। दिन का दूसरा मैच अवेंजर्स एवं वारियर्स के मध्य खेला गया जिसमें वॉरियर्स ने 4-3 से जीत हासिल की। दिन का अंतिम मैच फॉल्कंस एवं रेंजर्स के मध्य खेला गया, जिसमें फॉल्कंस ने 5-4 से मैच जीत लिया। रविवार को खेले गए तीन मैचों के मुख्य अतिथि क्रमश: ओलंपियन सुरेंद्र ¨सह सोढ़ी ओलंपियन कर्नल बलबीर ¨सह ओलंपियन हरप्रीत ¨सह मंडेर एवं प्लाज्मा रिकॉ‌र्ड्स के एमडी दीपक बाली थे। इस अवसर पर इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी कुलजीत ¨सह, बूटा ¨सह जोहल विशेष अतिथि एवं ओलंपियन गुनदीप कुमार, ओलंपियन देवेंद्र ¨सह गरची, ओलंपियन राजेंद्र ¨सह हर¨जदर ¨सह लाली, सुख¨वदर ¨सह सुखा, सुरेश ठाकुर, कुलदीप ¨सह रेलवे, पर¨मदर ¨सह यूके, ह¨रदर ¨सह संघा, धर्मपाल ¨सह, शमशेर ¨सह शेरा, महावीर ¨सह, गुरमीत ¨सह, तल¨वदर ¨सह औलख, सर्वतेज ¨सह, सतपाल ¨सह मुंशी एवं सुख जीवन ¨सह उपस्थित थे। मंच संचालन असीम मिश्रा ने किया।

फाइनल से पहले होगा डाक्टरों का शो मैच : टूर्नामेंट के डायरेक्टर ओलंपियन संजीव कुमार एवं अध्यक्ष इंटरनेशनल दलजीत ¨सह ने बताया कि 25 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले जालंधर के डॉक्टरों की टीम का एक शो मैच भी करवाया जाएगा। इसके बाद एक मैच बाबा जीएस बोधी हॉकी क्लब अकैडमी के बच्चों का भी होगा।

chat bot
आपका साथी