Punjab Roadways Contractual Staff Strike: कांट्रेक्ट कर्मियों की हड़ताल शुरू; राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल के लिए सरकारी बसें बंद

Punjab Roadways Contract Staff Strike सोमवार से पंजाब रोडवेज पनबस एवं पीआरटीसी के कांट्रेक्ट वर्कर्स पक्का किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसी के साथ दिल्ली हरियाणा राजस्थान उत्तराखंड और हिमाचल के लिए सरकारी बसों की सेवा बंद हो गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 12:50 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 10:20 AM (IST)
Punjab Roadways Contractual Staff Strike: कांट्रेक्ट कर्मियों की हड़ताल शुरू; राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल के लिए सरकारी बसें बंद
पंजाब रोडवेज कांट्रेक्ट वर्कर्स की हड़ताल के बाद बस स्टैंड पर केवल निजी बसें ही नजर आ रही हैं। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab Roadway Contract Staff Strike बसों से पंजाब के अंदर और बाहर सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। रेगुलर किए जाने की मांग को लेकर पंजाब रोडवेज, पनबस एवं पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) कांट्रेक्ट वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार सुबह से शुरू हो गई है। इसी के साथ दिल्ली, राजस्थान हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के लिए सरकारी बसों की सेवा बंद हो गई है। पंजाब रोडवेज की तरफ से अपने बेहद कम रेगुलर मुलाजिमों की तरफ से कुछ रूटों पर बसें चला रहा है। यह भी ज्यादा लंबे रूट कवर नहीं कर पा रही हैं। उधर, कांट्रेक्ट मुलाजिम वर्कशॉप में ही धरना देकर बैठ गए हैं और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। यूनियन कांट्रेक्ट मुलाजिमों को तुरंत पक्का करने, मामूली केसों में बर्खास्त मुलाजिमों को तुरंत बहाल करने और सरकारी बेड़े में 10000 नई बसें शामिल करने की मांग कर रही है।

जालंधर बस स्टैंड पर सोमवार सुबह नारेबाजी करते हुए पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी और पनबस के कांट्रेक्ट कर्मचारी। रेगुलर किया जाना  उनकी मुख्य मांग है।

यात्रियों को निजी बसों में करना पड़ा सफर

सुबह सवेरे सरकारी बसों के अभाव में यात्रियों को निजी बसों में ही सफर करना पड़ा है। निजी बसों में अन्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों का रश ज्यादा नजर आ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक निजी बसों में साधारण दिनों की अपेक्षा लगभग 25 फीसद रश ज्यादा है।

जालंधर से चंडीगढ़, अमृतसर, पठानकोट और अंबाला तक चली बसें

पंजाब रोडवेज जालंधर की तरफ से अपने अपने रेगुलर मुलाजिमों के साथ चंडीगढ़, अमृतसर, पठानकोट एवं अंबाला की तरफ बसों को रवाना किया गया है। दिल्ली, जयपुर, समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के रूट नहीं चल पाए हैं। 

इन रूटों पर बसें मिलने में परेशानी

निजी बस ऑपरेटरों की तरफ से अपनी सौ फीसद बसें सड़कों पर उतार देने के चलते यात्रियों को बस मिलने में तो परेशानी नहीं हो रही है लेकिन उन रूटों पर बसों का अभाव महसूस किया जा रहा है जिन्हें पंजाब रोडवेज का मोनोपली रूट कहा जाता है। ऐसे रूटों में चंडीगढ़, अमृतसर, बटाला आदि स्टेशन शामिल हैं, जिन पर पंजाब रोडवेज की बस सेवा कुछ ज्यादा चलती है। हालांकि इन रूटों पर भी निजी ऑपरेटरों की तरफ से बसों का ऑपरेशन जारी रखा गया है।

पंजाब में 2000 बसों का संचालन प्रभावित

कांट्रेक्ट वर्कर्स की हड़ताल के कारण पंजाब में करीब 2000 बसों को संचालन प्रभावित होने की उम्मीद है। इसका बड़ा कारण यह है कि पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी में अधिकतर बसों का संचालन कांट्रेक्ट वर्कर्स के ही हवाले है। पंजाब रोडवेज के अपने पक्के मुलाजिमों की संख्या बेहद कम है।

यह भी पढ़ें - Punjab Roadways Contractual Staff Srike: पंजाब में आज से नहीं चलेंगी 2000 सरकारी बसें, 5 राज्यों के रूट प्रभावित

यह भी पढ़ें - Gurdas Maan Controversy: जालंधर-नकाेदर हाईवे पर मान समर्थकाें का सिख जत्थेबंदियों के खिलाफ धरना, FIR रद करने की मांग

यह भी पढ़ें - Diamond Ring नहीं मिलने पर टूटी सगाई, जालंधर के हाेटल में हंगामा; वर पक्ष ने लड़की के बाल खींचकर की पिटाई

chat bot
आपका साथी