Punjab Coronavirus Update: पंजाब में कोरोना से एक मरीज की मौत, 202 नए मामले आए सामने

Punjab Coronavirus Update पंजाब में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। दरअसल राज्य में मंगलवार को 202 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वहीं लुधियाना में एक मरीज ने इस बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया।

By DeepikaEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 09:33 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 09:33 AM (IST)
Punjab Coronavirus Update: पंजाब में कोरोना से एक मरीज की मौत, 202 नए मामले आए सामने
पंजाब में 202 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव। (सांकेतिक चित्र)

जागरण टीम, जालंधर: Punjab Coronavirus Update: पंजाब में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। दरअसल, राज्य में मंगलवार को 202 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के सबसे ज्यादा 64 नए मामले जिला एसएएस नगर (मोहाली) से सामने आए हैं। वहीं लुधियाना में एक मरीज ने इस बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया।

सिविल अस्पताल के चार डाक्टरों सहित 18 कोरोना की चपेट में

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 984 हो गई है, जिनमें से 24 आक्सीजन और एक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। वहीं जालंधर से मंगलवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं, इनमें सिविल अस्पताल के चार डाक्टर भी शामिल हैं। इससे पहले 13 जून को भी इतने ही मामले सामने आए थे। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ के अन्य सदस्यों व मरीजों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ेंः -जालंधर में सीएंडडी वेस्ट प्लांट का रास्ता साफ, 5 साल के लिए स्टाफ मिला; ग्रीन वेस्ट उठाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों के टेंडर को भी मंजूरी

सैंपलों की जांच करवाने की कवायद शुरू

सेहत विभाग ने इनके संपर्क में आने वालों के सैंपलों की जांच करवाने की कवायद शुरू कर दी है। सेहत विभाग के अनुसार एक परिवार के दो सदस्य, एक बच्चे तथा एक बुजुर्ग सहित 14-86 साल आयु वर्ग के लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दो तीन दिन से सरकारी लैब से सैंपलों की जांच रिपोर्ट नहीं आई थी।

जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 58

ये मरीज लक्ष्मी पुरा, दिलबाग नगर, शाहकोट, आदमपुर, सरींह, बस स्टैंड, सिविल अस्पताल, उपकार नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, गुरु नानक पुरा, रुड़का कला, जसवंत नगर, लौहार नंगल, टैगोर पार्क इलाके से संबंधित है। वहीं जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 58 हो गई है।

chat bot
आपका साथी