फिर धरने पर बैठे मुठड्डा कला के सरपंच

13 दिन डीएसपी दफ्तर के बाहर धरना और फिर 5 नवंबर को चार घंटे हाईवे जाम करने के बाद भी गन्ना ¨पड की दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल पाया है। मंगलवार को डीएसपी फिल्लौर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज न होने पर एक बार फिर मुठड्डा कलां के सरपंच कांति मोहन साथियों समेत डीएसपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:15 PM (IST)
फिर धरने पर बैठे मुठड्डा कला के सरपंच
फिर धरने पर बैठे मुठड्डा कला के सरपंच

संवाद सूत्र, फिल्लौर : 13 दिन डीएसपी दफ्तर के बाहर धरना और फिर 5 नवंबर को चार घंटे हाईवे जाम करने के बाद भी गन्ना ¨पड की दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल पाया है। मंगलवार को डीएसपी फिल्लौर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज न होने पर एक बार फिर मुठड्डा कलां के सरपंच कांति मोहन साथियों समेत डीएसपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए।

बीते दिनों हाईवे जाम करने पर एसपी डी बलकार ¨सह ने आश्वासन दिया था कि धरना देने वालों की मांगें पूरी की जाएंगी, बावजूद इंसाफ न मिलने पर आज कांतिमोहन अन्य साथियों के साथ एक बार फिर से धरने पर बैठ गए। आज यह धरना फिल्लौर के साथ-साथ अमृतसर में भी लगाया गया। कांति मोहन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक डीएसपी फिल्लौर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया जाता, संघर्ष जारी रहेगा।

धरने की खबर मिलते ही जालंधर से एसपी (डी) देहाती बलकार ¨सह, सीआईए के इंचार्ज ह¨रदर ¨सह गिल, डीएसपी परमजीत ¨सह, एसएचओ नरेश जोशी पुलिस बल के साथ पहुंचे और धरनाकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन धरनाकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था। उधर, पता चला है कि कल धरने में पंजाब के कई अन्य शहरों से भी लोग शामिल होने जा रहे हैं।

इस मौके पर जरनैल नंगल, एडवोकेट संजीव भोरा, दीपक रसूलपुरी प्रधान अंबेधकर सेना तहसील फिल्लौर, मनोज, बलबीर प्रधान पंजाब भीम आर्मी, कमल मैहमी, ¨जदर रसूलपुरी, संजीव कादरी, एडवोकेट चरणजीत पवारी, जंसवत बोध, निर्मल भट्टी, सुनीता मेहमी, प्रेममान, सोहन ¨सह खालसा, नरेश अंबेदकरी, बिट्ट गन्ना ¨पड, विशाल खैहरा, नछत्तर भट्टी, मनी मोमी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी