जालंधर के पटेल अस्पताल की कोराेना जांच में ज्यादा आ रहे पॉजीटिव मरीज, PGI करेगा ऑडिट

पटेल अस्पताल के सैंपलों की जांच में 26.34 फीसद पॉजीटिव आ रहे हैं। यह दूसरे सरकारी व प्राइवेट लैब के मुकाबले काफी ज्यादा है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 01:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 01:25 PM (IST)
जालंधर के पटेल अस्पताल की कोराेना जांच में ज्यादा आ रहे पॉजीटिव मरीज, PGI करेगा ऑडिट
जालंधर के पटेल अस्पताल की कोराेना जांच में ज्यादा आ रहे पॉजीटिव मरीज, PGI करेगा ऑडिट

जालंधर, जेएनएन। जालंधर के पटेल अस्पताल में हो रही कोरोना वायरस यानि कोविड-19 की सैंपल जांच में ज्यादा पॉजीटिव मरीज आने पर सरकार सतर्क हो गई है। पटेल अस्पताल के सैंपलों की जांच में 26.34 फीसद पॉजीटिव आ रहे हैं, जो राज्य सरकार के गले नहीं उतर रही है।

राज्य सेहत विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी इशा कालिया ने पीजीआई के जरिए पटेल अस्पताल की सैंपलिंग जांच के ऑडिट के लिए पत्र जारी किया है। इसमें स्पेशल सेक्रेटरी इशा कालिया ने लिखा कि पटेल अस्पताल भी कोविड-19 का आरटी-पीसीआर टेस्ट कर रहा है। इस दौरान देखने में आया कि पटेल अस्पताल की जांच में 26.34 फीसद सैंपल पॉजीटिव आ रहे हैं। यह दूसरे सरकारी व प्राइवेट लैब के मुकाबले काफी ज्यादा है।

इस बारे में जिला प्रशासन इनके दस रेंडम पॉजीटिव व पांच रेंडम नेगेटिव सैंपल लेगा और पीजीआई को ऑडिट के लिए भेजेगा। स्पेशल सेक्रेटरी इशा कालिया ने डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को भी यह पत्र भेजकर पटेल अस्पताल में टेस्ट हुए सैंपलों में से दस पॉजीटिव व पांच नेगेटिव सैंपल पीजीआई भेजने के लिए कहा है। स्पेशल सेक्रेटरी ने कोरोना सैंपल की जांच कर रही छह लैब का तुलनात्मक आंकड़ा भी दिया है, जिसमें अधिकतम पॉजीटिव का आंकड़ा 9.72 फीसद है।

प्राइवेट लैब का दिया तुलनात्मक आंकड़ा

- ऑनक्वेस्ट लैब - 443 सैंपल लिए, जिनमें 24 पॉजीटिव अाए। पॉजीटिव प्रतिशत 5.42 रहा।

- एसआरएल लैब - 612 सैंपल, 14 पॉजीटिव, पॉजीटिव प्रतिशत 2.29

- पटेल अस्पताल - 205 सैंपल, 54 पॉजीटिव, पॉजीटिव प्रतिशत 26.34

- लाल पथ - 433 सैंपल, 30 पॉजीटिव, पॉजीटिव प्रतिशत 6.93

- मैट्रोपोलिस हेल्थ - 48 सैंपल, 4 पॉजीटिव, पॉजीटिव प्रतिशत 8.33

- पैथकाइंड - 72 सैंपल, 7 पॉजीटिव, पाॅजीटिव प्रतिशत 9.72

कुल - 1813 सैंपल, पॉजीटिव 133, पॉजीटिव प्रतिशत 7.34

chat bot
आपका साथी