इनोसेंट हा‌र्ट्स में विद्यार्थियों-अध्यापकों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ

इनोसेंट हा‌र्ट्स कालेज आफ एजुकेशन में आए बीएड के नए विद्यार्थियों और शिक्षकों को आपस में परिचित कराने के लिए आनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:05 PM (IST)
इनोसेंट हा‌र्ट्स में विद्यार्थियों-अध्यापकों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ
इनोसेंट हा‌र्ट्स में विद्यार्थियों-अध्यापकों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ

जासं, जालंधर : इनोसेंट हा‌र्ट्स कालेज आफ एजुकेशन में आए बीएड के नए विद्यार्थियों और शिक्षकों को आपस में परिचित कराने के लिए आनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम करवाया गया। इसमें बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट की तरफ से संचालित सभी संस्थानों के बारे में बताया और मैनेजमैंट के प्रतिष्ठित सदस्यों, कालेज के इतिहास, नियमों व विनियमों से परिचित करवाया गया। प्रिसिपल डा. अरजिदर सिंह ने नए आए विद्यार्थियों का औपचारिक तौर पर स्वागत किया। सहायक प्रोफेसर तरुणज्योति कौर ने पूरे बीएड सत्र के दौरान कालेज द्वारा नियमित रूप से आयोजित अध्ययन-योजना, सह-पाठ्यक्रम और एनएसएस गतिविधियों पर चर्चा की। कार्यकारी निर्देशक आराधना बौरी ने विद्यार्थी-अध्यापकों को पूर्ण तन्मयता और प्रतिबद्धता के साथ अपने लक्ष्य की।

chat bot
आपका साथी