एनपीटीईएल प्रोजेक्ट से एक क्लिक पर पाएं कोर्स

जागरण संवाददाता, जालंधर : एलपीयू में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी व आईआईटी मद्रास ने संयुक्त रूप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2017 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 25 Oct 2017 09:57 PM (IST)
एनपीटीईएल प्रोजेक्ट से एक क्लिक पर पाएं कोर्स
एनपीटीईएल प्रोजेक्ट से एक क्लिक पर पाएं कोर्स

जागरण संवाददाता, जालंधर : एलपीयू में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी व आईआईटी मद्रास ने संयुक्त रूप से जागृति वर्कशॉप करवाई। वर्कशॉप में 109 यूनिवर्सिटी व कॉलेज के 200 से अधिक प्रिंसिपल, डीन, एचओडी, शिक्षकों ने हिस्सा लिया। वक्ता आईआईटी मद्रास के प्रो. एंड्रयू थंगराज व प्रो. प्रताप हरिदास थे। उन्होंने कहा कि नेशनल प्रोग्राम ऑफ टेक्नोलॉजी अनहांस्ड लर्निग (एनपीटीईएल) प्रोजेक्ट के माध्यम से विभिन्न कोर्स को मात्र एक क्लिक पर निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। अध्यापक व विद्यार्थी अध्यापन व ज्ञान में बढ़ोतरी कर सकते हैं। 'एनपीटीईएल' के लिए 7 आईआईटी•ा (मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की, पटना तथा बंगलूर) के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसिज ने कोर्स कंटेंट तैयार किए हैं। आईआईटी मद्रास कार्यक्रम का संचालन कर रहा है। यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि शिक्षा की पहुंच सब तक होनी चाहिए। परिवर्तनशील और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। वर्कशॉप में हासिल किया ज्ञान शिक्षक विद्यार्थियों ने शेयर करके, उनके ज्ञान में वृद्धि करेंगे।

chat bot
आपका साथी