कर्फ्यू में भी कानून का खौफ नहीं, अवैध खनन करते दो गिरफ्तार, दस मौके से फरार

कर्फ्यू में भी कानून का कोई डर नहीं है। पुलिस ने शाहकोट में अवैध खनन करते दो लोगों को पकड़ा है जबकि दस लोग मौके से फरार हो गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 03:52 PM (IST)
कर्फ्यू में भी कानून का खौफ नहीं, अवैध खनन करते दो गिरफ्तार, दस मौके से फरार
कर्फ्यू में भी कानून का खौफ नहीं, अवैध खनन करते दो गिरफ्तार, दस मौके से फरार

जेएनएन, जालंधर। Corornavirus संक्रमण को रोकने के लिए पंजाब में कर्फ्यू लगा है। जालंधर में तो लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन करने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। कुछ लोग शाहकोट के पास सतलुज दरिया के किनारे चल रहे अवैध खनन मेें लगे हैं। शाहकोट पुलिस ने अवैध खनन का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मौके से 11 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और एक जेसीबी मशीन भी बरामद की है। पुलिस ने मौके से फरार दस लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। सभी की पहचान की जा रही है।

वहीं, यह अवैध खनन कौन करवा रहा था इसके बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। शाहकोट और उसके आसपास के इलाकों में पहले भी दिग्गज कांग्रेसी नेता का नाम आ चुका है जिसके इशारों में वहां अवैध खनन होता है, लेकिन राजनीति पैठ के कारण वह हमेशा बचता आ रहा है। सोमवार को भी उक्त मामले में भी पुलिस ने मौके से बरामद हुए ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी के चालक व मालिक के खिलाफ ही केस दर्ज किया है। खनन माफिया जो करवा रहा था पुलिस ने फिलहाल उसे मामले में नामजद नहीं किया।

एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सोमवार तड़के सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहकोट के नजदीकी गांव रामपुर में सतलुज दरिया के किनारे अवैध खनन चल रहा है। इस पर डीएसपी जसप्रीत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने तड़के सुबह तीन बजे के करीब मौके पर रेड डाली। मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य 10 लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान शाहकोट के गांव साहलापुर के लखविंदर सिंह और नकोदर के जोङ्क्षगदर सिंह के रूप में हुई है। इसी तरह मौके से फरार हुए आरोपितों में गांव रामपुर के चमन लाल, मुख्तियार सिंह उर्फ मद्दी, शाहकोट गांव कोटला सूरजमल के वीरपाल उर्फ वीरू, नकोदर के गांव पंढेर के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, शाहकोट के गांव भोएपुर के जस्सा, नकोदर के गांव उचियां मलिया के तेङ्क्षजदर सिंह, कपूरथला के गोपी, शाहकोट के गांव निमाजीपुर के मंगी, शाहकोट के लाखी और गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ माइङ्क्षनग और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

यह भी पढ़ें: सफेद कपड़ों में भगवान, रब, अल्लाह और गॉड, पढ़ें... सत्ता के गलियारे की और भी रोचक खबरें

यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने दो बेटों को गोली मारी, एक की मौत, दोनों पुत्रवधुएं भी गंभीर, पीजीआइ रेफर 

यह भी पढ़ें: कंबाइन इंडस्ट्री को और श्रमिकों की आवश्यकता, 50 फीसद से नहीं चलेगा काम

यह भी पढ़ें: Corona positive मरीजों ने डाला भंगड़ा, बोले- असीं जित्तांगे जरूर जंग जारी रखियो...

chat bot
आपका साथी