सिर्फ 33 मिनट में करतारपुर व जंडूसिंघा में पेट्रोल पंप लूटे, कार में सवार युवकों ने वारदात को दिया अंजाम Jalandhar News

लुटेरों ने 33 मिनट के अंदर दो जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। करतारपुर व हजारा में पेट्रोल पंप के कारिेंदों को निशाना बनाया गया।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 09:33 AM (IST)
सिर्फ 33 मिनट में करतारपुर व जंडूसिंघा में पेट्रोल पंप लूटे, कार में सवार युवकों ने वारदात को दिया अंजाम Jalandhar News
सिर्फ 33 मिनट में करतारपुर व जंडूसिंघा में पेट्रोल पंप लूटे, कार में सवार युवकों ने वारदात को दिया अंजाम Jalandhar News

करतारपुर, जेएनएन। लुटेरा गिरोह ने मात्र 33 मिनट में करतारपुर और जंडूसिंघा में पेट्रोल पंपों में लूट की घटना को अंजाम देकर देहात पुलिस के सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी। लुटेरों ने सबसे पहले शनिवार रात करीब 8.07 बजे जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव दयालपुर स्थित सेखड़ी पेट्रोल पंप को निशाना बनाया। यहां सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार युवक हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप के कारिंदों से दो बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 28 हजार की नकदी थी।

घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। लुटेरों ने कार की नंबर प्लेट पर सफेद टेप लगा रखी थी।डीएसपी सुरिंदरपाल धोगड़ी ने बताया कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि सेखड़ी पेट्रोल पंप पर स्विफ्ट कार आकर रुकती है। कार में से चार लोग बाहर निकलते हैं। इनमें से एक ने रिवॉल्वर और बाकी ने तेजधार हथियार पकड़ रखे दिखाई देते हैं। सभी पेट्रोल पंप में मौजूद दोनों कारिंदों को धमकाते हैं और उनसे दोनों बैग छीन कर कार में बैठकर फरार हो जाते हैं। थाना प्रभारी पुष्प बाली एवं एएसआइ बलजिंदर सिंह पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। 

जंडूसिंघा में तीन हजार रुपये ही लूट पाए

कररातपुर में पेट्रोल पंप लूट की घटना के महज 33 मिनट बाद 8.40 बजे गांव हजारा स्थित संधू एचपी पेट्रोल पंप से स्विफ्ट सवार चार युवक पेट्रोल पंप के कारिंदे को हथियार दिखाकर उससे तीन हजार रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए। माना जा रहा है कि इस घटना को उसी गैंग ने लूटा है जिसने करतारपुर में पेट्रोल पंप के कारिंदों को लूटा था। उक्त कार की नंबर प्लेट पर भी सफेद टेप लगा रखी थी। एसपी डी देहाती सरबजीत सिंह बाहिया व इंस्पेक्टर थाना पतारा दलजीत सिंह को ड्यूटी पर तैनात कारिंदे सुनील कुमार ने बताया कि स्विफ्ट कार में सवार चार लोग थे। कार से उतरते ही उक्त लोगों ने उस पर हमला कर दिया। एक के हाथ में पिस्तौल और बाकियों के हाथ में तेजधार हथियार थे। लुटेरों ने उनके हाथ में पकड़ी तीन हजार की नकदी छीनी और फरार हो गए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैद हुए आरोपितों की पहचान की जा रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी