चौगिट्टी सर्विस लेन पर उतरेगी लद्देवाली आरओबी की अप्रोच रोड

जालंधर छावनी-पठानकोट रेल खंड पर स्थित लद्देवाली रेलवे क्रॉ¨सग पर बनने जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की अप्रोच रोड चौगिट्टी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन पर उतारी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 04:53 PM (IST)
चौगिट्टी सर्विस लेन पर उतरेगी लद्देवाली आरओबी की अप्रोच रोड
चौगिट्टी सर्विस लेन पर उतरेगी लद्देवाली आरओबी की अप्रोच रोड

जागरण संवाददाता, जालंधर : जालंधर छावनी-पठानकोट रेल खंड पर स्थित लद्देवाली रेलवे क्रॉ¨सग पर बनने जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की अप्रोच रोड चौगिट्टी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन पर उतारी जाएगी। पीडबल्यूडी की टीम ने चौगिट्टी फ्लाईओवर के नीचे से रेलवे क्रॉ¨सग तक का सर्वे किया और उपलब्ध जमीन का जायजा लिया। सर्वे के मुताबिक लद्देवाली आरओबी की ऊंचाई आठ मीटर के लगभग होगी, क्योंकि लगभग साढ़े 6 मीटर की ऊंचाई पर रेलवे की ओईडब्ल्यू (ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर) निकलती है। आरओबी की स्लैब इससे ऊपर ही रखी जाती है।

सिविल इंजीनिय¨रग के मुताबिक ब्रिज की अप्रोच रोड को प्रत्येक 40 मीटर में एक मीटर उठाया जाता है, ताकि बिना इंजन वाले दोपहिया अथवा चौपहिया (साइकिल, रेहड़ी इत्यादि) भी आराम से पुल पार कर सकें। इस गणना के मुताबिक 8 मीटर ऊंचाई वाले आरओबी की अप्रोच रोड बनाने के लिए 320 मीटर जगह की जरूरत होगी। वैसे जालंधर-होशियारपुर हाइवे पर स्थित रामामंडी आरओबी को जगह उपलब्ध न होने के चलते इससे भी कम जगह में ही तैयार किया गया था। चौगिट्टी फ्लाईओवर के नीचे से रेलवे क्रॉ¨सग तक लगभग 180 मीटर जगह उपलब्ध है। इसी कारण अप्रोच रोड को घुमावदार बना कर इसे सर्विस लेन पर उतारने की योजना तैयार की गई है। हालांकि अप्रोच रोड लद्देवाली रोड के दाई अथवा बाई तरफ उतारा जाएगा, इसे लेकर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। रोड के बाई तरफ अंडरग्राउंड सीवरेज भी निकल रहा है और दाईं तरफ भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) परिसर में हाईटेंशन तारों के टॉवर स्थित हैं। अप्रोच रोड का डिजाइन अंडर ग्राउंड सीवर को भी ध्यान में ही रख कर तैयार किया जाएगा। वहीं, लद्देवाली आरओबी के अगले हिस्से में अप्रोच रोड बनाने के लिए जगह की कोई किल्लत नहीं है। पीडबल्यूडी के सर्वेयर रा¨जदर ¨सह ने बताया कि नगर निगम टीम को भी अंडर ग्राउंड सीवर की पहचान बताने के लिए मौके पर बुलाया गया। सर्वे के दौरान चौगिट्टी सर्विस लेन के दोनों तरफ मार्किंग भी की गई है। इससे पहले सुबह में लद्देवाली रेलवे क्रॉ¨सग से यूनिवर्सिटी चौक रोड तक का सर्वे भी किया गया।

chat bot
आपका साथी