Jalandhar News: मरीजों को बड़ी सौगात, अब रोटरी क्लब चैरिटेबल अस्पताल में भी हो सकेंगे आपरेशन

रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट ने रोटरी क्लब चैरिटेबल अस्पताल में नए आपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया है। अभी तक मरीजों को विभिन्न सुविधाएं मिलने के बावजूद आपरेशन करवाने के लिए दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ता था। नई सुविधा से उन्हें इससे निजात मिलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2022 12:47 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2022 12:47 PM (IST)
Jalandhar News: मरीजों को बड़ी सौगात, अब रोटरी क्लब चैरिटेबल अस्पताल में भी हो सकेंगे आपरेशन
रोटरी क्लब चैरिटेबल अस्पताल में नए आपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया गया।

जासं, जालंधर। रोटरी क्लब चैरिटेबल अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों को बड़ी सौगात मिली है। अब उन्हें आपरेशन के लिए दूसरे अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट का सपना पूरा हो गया है। यह सपना क्लब ने जरूरतमंद मरीजों के आपरेशन करने का देखा था, जो क्लब सदस्यों के सहयोग से पूरा हुआ है। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर माडल हाउस में संचालित रोटरी चैरिटेबल अस्पताल में नए आपरेशन थिएटर का उद्घाटन कर दिया गया है। 

क्लब के प्रधान रणदीप शर्मा और प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में रोटरी क्लब 3070 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. दुष्यंत चौधरी तथा पूर्व गवर्नर बृजेश सिंघल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने क्लब की ओर से मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

जालंधर में रोटरी क्लब चैरिटेबल अस्पताल में नए आपरेशन थिएटर के उद्घाटन के मौके पर क्लब के सदस्य। 

रणदीप शर्मा तथा दिनेश शर्मा ने कहा कि रोटरी चैरिटेबल अस्पताल में अभी तक डायलिसिस सेंटर, डेंटल केयर यूनिट, नी रिप्लेसमेंट, जनरल सर्जरी, गायनी वार्ड, फिजियोथैरेपी, डिजिटल एक्स-रे तथा जनरल चेकअप के लिए ओपीडी की सेवाएं दी जा रही थी। क्लब की तरफ से समय-समय पर आंखों की जांच के लिए फ्री कैंप लगाए जा रहे थे, लेकिन आपरेशन करवाने के लिए दूसरे सेंटर में भेजना पड़ता था।

अब अस्पताल की ओर से आपरेशन थिएटर शुरू किए जाने से जरूरतमंद लोगों को निश्चित रूप से लाभ होगा। क्लब की तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरुण मल्होत्रा, सुखप्रीत सिंह, विनोद लूदरा, नितिन शर्मा, नरेंद्र मेहता, विजय सहदेव, मनिंदर चड्डा, जतिंदर शर्मा, विकास बग्गा, मदन लाल अरोड़ा, तिलक राज गोगना, प्रेम अग्रवाल, प्रवीन जैन, ललित शर्मा, रमेश अवस्थी, प्रभात चंद, प्रदीप विग, देशबंधु तथा सुरेंद्र शिंदा सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें - Punjab Politics: श्री आनंदपुर साहिब से खालसा रोष मार्च शुरू, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का विरोध हुआ तेज

chat bot
आपका साथी