जालंधर में इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन मे पूरी मार्केट को किया सेनीटाइज, लोगों को बांटे मास्क

जालंधर में इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मार्केट को रविवार को सेनीटाइज किया। इसके साथ ही राह जाते लोगों को मास्क भी बांटे गए। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने हुए थे उनसे मास्क पहनने की अपील भी की गई।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 09:31 AM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 09:31 AM (IST)
जालंधर में इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन मे पूरी मार्केट को किया सेनीटाइज, लोगों को बांटे मास्क
जालंधर में इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सारी मार्केट को सेनेटाइज किया।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जालंधर में इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सारी मार्केट में रविवार को छुट्टी वाले दिन सेनीटाइज किया। इसके साथ ही राह जाते लोगों को मास्क भी बांटे गए। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने हुए थे, उनसे मास्क पहनने की अपील भी की गई। एसोसिएशन के मेंबर्स ने कोरोना से बचाव के लिए सरकार की दी गइडलाइन्स की पालना करने के प्रति भी लोगों का जागरूक किया।

कार्यक्रम में जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव पुसरी, प्रधान जॉय मलिक, सुरेश गुप्ता, संजीव तलवाड, दीपक बस्सी, जिमी रतन, अमन मिडडा, भरत बहल, दर्शन भला, राजू हैप्पी, सुनील गग, विक्की मलिक, गुरजीत सिंह, सर्वश्रेष्ठ कुमरा ने भाग लिया।

---------------

स्नेहा बनीं नेशनल वाल्मीकि सभा अमृतसर महिला विंग की प्रधान

नेशनल वाल्मीकि सभा ने स्थायी सदस्यता अभियान जारी रखते हुए स्नेहा को जिला अमृतसर महिला विंग की प्रधान व अमित आदिवाल को अमृतसर का जिला प्रधान नियुक्त किया। सभा के चेयरमैन सोनू हंस ने दोनों नेताओं को नियुक्त पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। सभा के प्रधान वरिष्ठ उपप्रधान दीपक नाहर ने समाज के लोगों को से कहा कि सृष्टिकर्ता वाल्मीकि की कलम को पहचानकर जैसे बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर ने उच्च शिक्षा हासिल कर देश का संविधान लिखा वैसे ही हमें भी उनकी विचारधारा को अपनाते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करना है। मौके पर प्रधान रिषि सोंधी, वरिष्ठ सलाहकार रमन खोसला,पंजाब प्रधान यशपाल भट्टी, उपप्रधान सुनील गिल, महासचिव टिंका सोढ़ी, सचिव हैरिस पदम्, पंजाब उपप्रधान नीरज सोनी, वार्ड प्रधान विक्की मट्टू, वरिष्ठ सदस्य अमन हंस, लविश हंस, बटाला के ज़िला प्रधान रविदास, राजकुमार गिल, सागर मल्होत्र, राजीव मल्होत्र, अमृतसर से कमल भट्टी, राकी खोसला, बॉबी काउंसलर, मधु प्रधान, शशि, साहिल खोसला,नोद्दी प्रधान व कुक्कू प्रधान सभी वीर उपस्थित रहे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी