Indian Oil पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देगी बैटरी स्वैपिंग सुविधा

इंडियन ऑयल ने देश के कुछ चुनिंदा शहरों के पेट्रोल पंपों पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए मेसर्स सन मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 09:05 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 09:05 AM (IST)
Indian Oil पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देगी बैटरी स्वैपिंग सुविधा
Indian Oil पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देगी बैटरी स्वैपिंग सुविधा

जालंधर, जेएनएन। नवीन एवं स्वच्छ ऊर्जा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भारत की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग सुविधा एवं क्विक इंटरचेंज स्टेशन सुविधा प्रदान की जाएगी। इसकी विधिवत शुरुआत चंडीगढ़ से कर दी गई है।

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बीपी सिंह बदनौर तथा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तरफ से संयुक्त तौर पर वर्चुअल कार्यक्रम में चंडीगढ़ स्थित इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट में इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए देश के पहले अत्याधुनिक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया। इंडियन ऑयल ने देश के कुछ चुनिंदा शहरों के पेट्रोल पंपों पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए मेसर्स सन मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। 

इंडियन ऑयल के डीजीएम रिटेल सेल्स अतुल गुप्ता ने जालंधर में बताया कि अति शीघ्र इस सुविधा को पंजाब के अन्य शहरों में भी स्थापित किया जा रहा है। सबसे पहले अमृतसर में ऐसे दो बैटरी स्वैपिंग सुविधा एवं क्विक इंटरचेंज स्टेशन स्थापित होंगे। उसके बाद जालंधर एवं लुधियाना में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या के मुताबिक ऐसे स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: राखीगढ़ी से चौंकाने वाला सच उजागर, अफगानिस्तान सहित सभी भारतंवासियों का डीएनए समान


यह भी पढ़ें: अब कोरोना की चिंता करो ना, खास सेफ्टी गॉगल्स बचाएंगे कोविड-19 संक्रमण से

यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की अमरिंदर सरकार में हो सकती है वापसी, बनाए जा सकते हैं डिप्‍टी सीएम


यह भी पढ़ें: विनी महाजन बनीं पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी, करण अवतार को सेवानिवृति से पहले हटाया

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी