अमृतसर के न्यू मिलिट्री स्टेशन में Indian Army भर्ती रैली 6 सितंबर से, पंजाब के इन जिलों के युवा ले सकेंगे भाग; जानें जरूरी बातें

Indian Army Recruitment अमृतसर के नजदीक न्यू मिल्ट्री स्टेशन खासा छावनी में भारतीय फौज की भर्ती रैली छह से 25 सितंबर तक करवाई जा रही है। इसमें अमृतसर गुरदासपुर और पठानकोट के युवा भाग ले सकेंगे। भर्ती होने वाले युवा 21 अगस्त तक अपनी आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 09:56 AM (IST)
अमृतसर के न्यू मिलिट्री स्टेशन में Indian Army भर्ती रैली 6 सितंबर से, पंजाब के इन जिलों के युवा ले सकेंगे भाग; जानें जरूरी बातें
भारतीय फौज की भर्ती रैली छह से 25 सितंबर तक करवाई जा रही है।

संवाद सहयोगी, बटाला। अमृतसर के नजदीक न्यू मिल्ट्री स्टेशन खासा छावनी में भारतीय फौज की भर्ती रैली छह से 25 सितंबर तक करवाई जा रही है। इसमें अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट के युवा भाग ले सकेंगे। भर्ती होने वाले युवा 21 अगस्त तक अपनी आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जिला सैनिक भलाई अफसर कर्नल सतबीर सिंह ने बताया कि इस रैली में सिपाही जनरल ड्यूटी, सिपाही तकनीकी वर्ग, सिपाही नर्सिंग सहायक, सिपाही क्लर्क कम स्टोर कीपर के वर्ग और सिपाही ट्रेड मैन की भर्ती की जानी है। उन्होंने बताया कि भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए वैक्सीन की एक डोज लगी होनी जरूरी या 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।

कर्नल सतबीर सिंह ने बताया कि उम्मीदवार अपना दाखिला कार्ड साथ लेकर आए और उसे फोल्ड ना किया जाए। रैली में शामिल होने का दाखिला कार्ड सारे युवाओं को 22 अगस्त से 31 अगस्त तक उनके द्वारा रजिस्टर्ड करवाई गई ई-मेल पर भेज दिए जाएंगे। फिजिकल टेस्ट के बाद चुने हुए युवाओं का लिखित टेस्ट भी होगा।

आनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद सभी उम्मीदवार शिक्षा के असली सर्टिफिकेट, जिला प्रशासन द्वारा जारी डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट, स्कूल का चाल चलन सर्टिफिकेट, सरपंच द्वारा जारी चाल-चलन और अविवाहित होने का सर्टिफिकेट, एनसीसी या कोई खेल प्राप्ति का सर्टिफिकेट साथ लेकर आएं। रैली वाली जगह पर मोबाइल फोन लेकर जाने की सख्त मनाही होगी।

यह भी पढ़ें - बकरीद के लिए खरीदा बकरा हो गया चोरी, चोर फिर जालंधर में उसी दुकानदार को पहुंचे बेचने जहां से खरीदा था

chat bot
आपका साथी