डेंगू के बारे में जागरूक करने को रैली निकाली

डेंगू मच्छर का असर खत्म नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:45 PM (IST)
डेंगू के बारे में जागरूक करने को रैली निकाली
डेंगू के बारे में जागरूक करने को रैली निकाली

संवाद सूत्र, शाहकोट : मौसम में ठंडक आने के बावजूद डेंगू मच्छर का असर खत्म नहीं हो रहा है। लोगों को डेंगू मच्छर के खात्मे के बारे में जागरूक करने व डेंगू बुखार होने के लक्षणों के बारे में बताने के लिए सेहत विभाग की ओर से शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अमरदीप सिंह दुग्गल के नेतृत्व में फील्ड स्टाफ और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रैली निकाली गई।

रैली में रामगढि़या पब्लिक स्कूल, स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट, एपीएस कॉलेज ऑफ नर्सिग मलसियां के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रैली सीएचसी शाहकोट से आरंभ हुई और बागवाला मोहल्ला, मेन बाजार, गांधी चौक, पुलिस स्टेशन, मोगा रोड होते हुए वापस अस्पताल में समाप्त हुई। अपने संबोधन में सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अमरदीप सिंह दुग्गल ने कहा कि डेंगू के मच्छर ने अपना समय बदल लिया है। अब वह नवंबर दिसंबर के महीने घरों के कोनों में छिप कर लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इसलिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। अपने आसपास किसी भी स्थान पर साफ पानी खड़ा ना होने दें। हर शुक्रवार को 'ड्राई- डे' मनाया जाता है। इस दिन अपने घरों और आसपास पानी जमा होने वाले सभी स्थानों की सफाई करवाएं। बीईई चंदन मिश्रा ने कहा कि डेंगू बुखार की आम निशानियां तेज और अचानक आने वाला बुखार, बहुत तेज सिर दर्द, आंखों के पिछली तरफ दर्द, हड्डियों तथा जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकावट, उल्टी और शरीर के निशान जो बुखार होने से पांच-सात दिन बाद हों, के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. रणदीप सिंह, डॉ. धीरज कुमार, स्टाफ नर्स जसविदर कौर सचदेवा, फार्मेसी अफसर तरनदीप सिंह रूबी, अमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी