पाकिस्तान से वाट्सएप के जरिये मंगवाई गई पांच किलो हेरोइन, पंजाब मेंं पाक सीमा पर बरामद

पुलिस ने भारत पाक सीमा पर जलालाबाद क्षेत्र में गेहूं के खेेेत से पांच किलो हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन पाकिस्तान से वाट्सएप के जरिये मंगवाई गई थी। आरोपितों की निशानदेही पर हेरोइन बरामद की गई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 08:42 PM (IST)
पाकिस्तान से वाट्सएप के जरिये मंगवाई गई पांच किलो हेरोइन, पंजाब मेंं पाक सीमा पर बरामद
भारत पाक सीमा से पांच किलो हेरोइन बरामद। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, फाजिल्का/जालंधर। हेरोइन के साथ वीरवार को पकड़े गए तीन भाइयों की निशानदेही पर पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर जलालाबाद क्षेत्र में बीएसएफ की चौकी बीसोके के निकट गेहूं के खेत से पांच किलो हेरोइन बरामद की है। आरोपित धवन ने यह हेरोइन पाकिस्तान से वाट्सएप के जरिये मंगवाई थी। धवन के साथ पकड़े गए उसके दो भाई सेना में तैनात हैं। पुलिस इनकी भूमिका की जांच कर रही है।

एसएसपी हरजीत सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीआइए इंचार्ज परमजीत सिंह को सूचना मिली थी कि गांव चक्क टाहलीवाला में रहने वाले धवन सिंह, हरजिंदर सिंह व सतिंदर सिंह को पुलिस ने एक किलो हेरोइन सहित काबू था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित धवन सिंह बताया कि उसने भारी मात्रा में हेरोइन की खेप मंगवाई है।

यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2021-22: ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की खपत पर पंचायत को मिलेगा दो प्रतिशत कर 

शुक्रवार को डीएसपी (डी) भूपिंदर सिंह भुल्लर की अगुवाई में भारत-पाक सीमा क्षेत्र में बीएसएफ के साथ सर्च अभियान चलाया तो गेहूं के खेत से पांच किलो हेरोइन बरामद हुई। एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि धवन सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई हरजिंंदर सिंह चंडीगढ़ और सतविंदर सिंह जम्मू कश्मीर में सेना में नौकरी करते हैं और दोनों छुट्टी पर आए हुए थे।

एसएसपी ने बताया कि धवन सिंह पाकिस्तान में रहते डोगर नाम के एक व्यक्ति के साथ वाट्सएप के जरिये यह हेरोइन मंगवाई थी। सेना में तैनात उसके दोनों भाई हेरोइन की सप्लाई करने जा धवन के साथ पकड़े गए हैं। इनकी भूमिका को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल तीनों को अदालत में पेश करके पांच दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2021: लौटेगा दूध-दही वाला हरियाणा, NCR के लिए स्थापित होगा दुग्ध संयंत्र, 3 लाख लीटर होगी पैकिंग क्षमता

मोगा में पुलिस से मुठभेड़ के बाद फरार तस्कर चेती असले और ड्रग मनी समेत गिरफ्तार

उधर, मोगा में साल 2019 को पुलिस से मुठभेड़ के बाद फरार नशा तस्कर गुरचेत सिंह उर्फ चेती बंगला को थाना पट्टी की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान काबू कर लिया। आरोपित से दो पिस्टल, कारतूस, 450 ग्र्राम हेरोइन व 47 हजार ड्रग मनी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2021: कोरोना में मंदे पड़े धंधे, पिछले साल के मुकाबले 8,093 रुपये कम हुई प्रतिव्यक्ति आय

एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि सब डिवीजन पट्टी के डीएसपी कुलजिंदर सिंह को सूचना मिली कि नशा तस्कर गुरचेत सिंह उर्फ चेती निवासी गांव बंगलाराय स्कार्पियो गाड़ी पर सवार होकर हेरोइन के साथ अवैध असलहा सप्लाई करने आया है। थाना पट्टी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लखबीर सिंह ने पट्टी के आसल चौक में नाकाबंदी की तो गुरचेत ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया लेकिन पुलिस पार्टी ने स्कार्पियो की घेराबंदी करके आरोपित को दबोच लिया। आरोपित की तलाशी ली तो उसकी जेब से 450 ग्राम हेरोइन मिली। गाड़ी की तलाशी के दौरान दो पिस्टल 32 बोर, 50 कारतूस, तीन मैगजीन, दो इलेक्ट्रिोनिक्स कंडे व 47 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपित को अदालत में पेश करके तीन दिन का रिमांड लिया गया है

मोगा में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में हुआ था घायल

एसएसपी निंबाले ने बताया कि 20 दिसंबर 2019 को जिला मोगा के थाना महिणा के क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने उक्त तस्कर गुरचेत सिंह उर्फ चेती बंगला और उसके साथी जोबनप्रीत सिंह निवासी पट्टी को घेर लिया था। इस दौरान आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में जोबनप्रीत सिंह की मौत हो गई थी जबकि गुरचेत सिंह उर्फ चेती बंगला घायल होने के बावजूद पुलिस गिरफ्त से बच निकला था। चेती के खिलाफ जिला तरनतारन में नशा तस्करी के चार अन्य मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी