मोगा रैली में 70 फीसदी स्टाफ की लगी ड्यूटी, बंद रहा डीए काउंटर

जागरण संवाददाता, जालंधर : शिरोमणि अकाली दल की मोगा रैली की वजह से वीरवार को जिला परिवहन क

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 10:25 PM (IST)
मोगा रैली में 70 फीसदी स्टाफ की लगी ड्यूटी, बंद रहा डीए काउंटर

जागरण संवाददाता, जालंधर :

शिरोमणि अकाली दल की मोगा रैली की वजह से वीरवार को जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस का काम बुरी तरह से प्रभावित रहा। लगभग 70 फीसद स्टाफ मोगा ड्यूटी पर तैनात था, जिसकी वजह से ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस से संबंधित कई काउंटर बंद रहे। डीटीओ आफिस में पंजाब ट्रांसपोर्ट सोसाइटी के तहत काम करने वाले मुलाजिम व स्मार्ट चिप कंपनी के मुलाजिमों को मोगा रैली में बसों का काफिला लेकर भेजा गया था। डीटीओ आफिस में ड्राइविंग लाइसेंस के दो काउंटर चलते हैं, जिसमें से एक वीरवार को बंद रहा। इसके अलावा इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के प्रिंट जारी करने का काउंटर भी बंद रहा। फाइलों की स्कैनिंग भी नहीं हुई। दफ्तरी कामकाज लगभग पूरी तरह से ठप रहे। किसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस का एक काउंटर चालू रखा गया। ड्राइविंग लाइसेंस रेन्यू करने का काउंटर भी बंद रहा। डीटीओ आफिस में लाइसेंसिंग का काम संभालने वाली कंपनी स्मार्ट चिप के इंचार्ज परमजीत सिंह ने कहा कि स्टाफ की किल्लत की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस का काउंटर बंद किया गया था। परमजीत ने बताया कि पब्लिक को परेशानी न हो इसलिए दूसरे दफ्तर के स्टाप को लगा एक काउंटर चालू रखा गया। सिर्फ रिन्यू की सर्विस प्रभावित हुई।

chat bot
आपका साथी