शहर का हाल- कहीं 6 बजे दुकानें हुईं बंद तो कहीं दिखी लोगों की भीड़

मंगलवार को शाम 600 बजे के बाद लगने वाले लाकडाउन के दौरान शहर में पुलिस की सतर्कता दिखाई दी। हर नाके पर तैनात पुलिस टीम ने हर आने-जाने वाले की चेकिग की। उनसे बाहर आने का कारण भी पूछा। वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस के स्पेशल नाके भी दिखाई दिए। जहां मौके पर पुलिस के अधिकारी खुद ही लोगों की तलाशी लेते नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 01:56 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 01:56 AM (IST)
शहर का हाल- कहीं 6 बजे दुकानें हुईं बंद तो कहीं दिखी लोगों की भीड़
शहर का हाल- कहीं 6 बजे दुकानें हुईं बंद तो कहीं दिखी लोगों की भीड़

जागरण संवाददाता, जालंधर : मंगलवार को शाम 6:00 बजे के बाद लगने वाले लाकडाउन के दौरान शहर में पुलिस की सतर्कता दिखाई दी। हर नाके पर तैनात पुलिस टीम ने हर आने-जाने वाले की चेकिग की। उनसे बाहर आने का कारण भी पूछा। वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस के स्पेशल नाके भी दिखाई दिए। जहां मौके पर पुलिस के अधिकारी खुद ही लोगों की तलाशी लेते नजर आए। -------

कहीं छह बजे बंद हुई दुकानें, तो कहीं दिखी भारी भीड़

बाजारों में 6 बजे के बाद लोगों ने खुद ही दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया। वहीं शहर के कई इलाकों में साढ़े 6 बजे के बाद भी भारी भीड़ दिखाई दी। इस दौरान लोगों में कोरोना का कोई डर नहीं दिखाई दिया। -------------------

कांग्रेसी काउंसलर के पति को बिना मास्क के पकड़ा, नसीहत देकर छोड़ा

दोआबा चौक पर मंगलवार शाम एसीपी सुखजिदर सिंह ने स्पेशल नाका लगाया था। किशनपुरा चौक की तरफ से कांग्रेसी काउंसलर पति माइक खोसला बिना मास्क के आते दिखाई दिए। जब नाके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे मास्क न पहनने का कारण पूछा तो खोसला कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने काउंसलर पति को नसीहत देकर छोड़ दिया। --------------

मास्क न पहनने वाले 51 लोगों का हुआ चालान मास्क न पहनने वाले और कोरोना नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती मंगलवार को भी दिखाई दी। मास्क न पहनने वाले 51 लोगों का पुलिस ने चालान किया। उनसे 51 हजार का जुर्माना वसूला। वहीं ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले 107 लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की।

chat bot
आपका साथी