पं. काले राम और मनु सीन ने शास्त्रीय संगीत से बांधा समां

संगीत कला मंच द्वारा 61वां बाबरा संगीत सम्मेलन डा. जोगिदर सिंह बावरा की याद में स्वामी मोहनदास महाराज को समर्पित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 01:41 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 01:49 AM (IST)
पं. काले राम और मनु सीन ने शास्त्रीय संगीत से बांधा समां
पं. काले राम और मनु सीन ने शास्त्रीय संगीत से बांधा समां

संवाद सहयोगी, जालंधर

संगीत कला मंच द्वारा 61वां बाबरा संगीत सम्मेलन डा. जोगिदर सिंह बावरा की याद में स्वामी मोहनदास महाराज को समर्पित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य मेहमान पांडिचेरी के पूर्व गवर्नर डा. इकबाल सिंह तथा स. अमरजोत सिंह द्वारा शमा रोशन करके किया गया। सम्मेलन का आगाज पिछले वर्ष के डा. जेएस बावरा संगीत प्रतियोगिता के विजेता पंकज कुमार द्वारा भजन प्रस्तुत करके किया गया। हारमोनियम पर राग नट भैरव प्रस्तुत करके पंकज कुमार ने खूब वाहवाही लूटी। उसके उपरांत शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति माधवी बावरा द्वारा राग मधुवंती से की गई। माधवी बाबरा द्वारा बड़ा ख्याल'' ए लाल के नैना'' प्रस्तुत किया। जिसे सुन कर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। तबले पर आशीर्वाद रूप संगत स्वयं जगदीप बावरा ने और हारमोनियम पर संगत मोहनदीप बावरा ने की। विश्वविख्यात सितार वादक पंडित मनु कुमार सीन की सितार ने मानो संगीत प्रेमियों के दिल के तार छोड़ दिए हो। उनके साथ तबले पर संगत पंडित काले राम ने की। दोनों दिग्गज कलाकारों ने श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत का ऐसा रसपान कराया कि श्रोता तालियां बजाने पर विवश हो गए। मनु कुमार सीन ने सितार पर राग गावती बजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद तो श्रोता काफी देर तक तालिया बजाते रहे हैं। मंच संचालन श्री संगत राम ने शायराना अंदाज से बखूबी निभाया। सम्मेलन में डा. कुलविदर दीप कौर , गुरमीत सिंह, नीलम सीन, गीता बाबरा, राजवीर सिंह, लव कुमार, डेविड, चावला, सहित काफी लोग उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम को यूट्यूब पर भी लाइव किया गया।

chat bot
आपका साथी