मंत्री सोनी बोले, Traffic System दुरुस्त करने के लिए सभी विभाग मिलकर करें प्लानिंग

कार्यक्रम के दौरान सुझाव दिया गया कि जिस समय स्कूलों में छुट्टी का टाइम होता है उस समय ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के बजाए ट्रैफिक कंट्रोल करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 12:03 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 12:03 PM (IST)
मंत्री सोनी बोले, Traffic System दुरुस्त करने के लिए सभी विभाग मिलकर करें प्लानिंग
मंत्री सोनी बोले, Traffic System दुरुस्त करने के लिए सभी विभाग मिलकर करें प्लानिंग

जालंधर, जेएनएन। शहर में ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त करने के लिए सभी विभागों के साथ मिलकर प्लानिंग की जाए। इसको लेकर मीटिंग का एजेंडा कम से कम 15 दिन पहले जारी किया जाए और सभी मेंबरों को मीटिंग से एक हफ्ता पहले यह जाए मिल जाना चाहिए। यह हिदायत कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने जिला शिकायत निवारण कमेटी के एक कार्यक्रम के दौरान दी है। इस दौरान उन्होंने कमेटी के मेंबरों की शिकायतें सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा कर दिया।

स्कूलों में छुट्टी के समय चालान की बजाय ट्रैफिक कंट्रोल करे पुलिस

कार्यक्रम में शिकायत निवारण समिति के मेंबर भूपेंद्र सिंह जॉली ने कहा कि जिस समय स्कूलों में छुट्टी का टाइम होता है उस समय ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के बजाए ट्रैफिक कंट्रोल करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने हाईवे पर साइनस न होने के कारण लोगों को आने वाली मुश्किल का मुद्दा भी उठाया। मीटिंग में विधायक राजेंद्र बेरी, मेयर जगदीश राज राजा, डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी