पुलिस के हाईअलर्ट के बीच कला मंदिर शोरूम मालिक से गन प्वाइंट पर पांच हजार लूटे

ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर पुलिस के हाईअलर्ट के बीच ब्रांडरथ रोड पर स्थित कला मंदिर शोरूम के मालिक से गनप्वाइंट पर लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया।

By Edited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:44 PM (IST)
पुलिस के हाईअलर्ट के बीच कला मंदिर शोरूम मालिक से गन प्वाइंट पर पांच हजार लूटे
पुलिस के हाईअलर्ट के बीच कला मंदिर शोरूम मालिक से गन प्वाइंट पर पांच हजार लूटे

संवाद सहयोगी, जालंधर ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर पुलिस के हाईअलर्ट के बीच ब्रांडरथ रोड पर स्थित कला मंदिर शोरूम के मालिक से गनप्वाइंट पर लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। इसका पता चलते ही आसपास के दुकानदारों में भी दहशत फैल गई और सब तुरंत कला मंदिर शोरूम में पहुंच गए। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन सुडरविली, एसीपी हरसिमरत ¨सह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि इसी दौरान जिसे लूट का आरोपित बताया जा रहा था, उसके परिचित वहां आए और इसे उधार का मामला बताया। पुलिस उक्त मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को दी शिकायत में कला मंदिर के मालिक विक्की ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था कि एक युवक आया और गन प्वाइंट पर उसके पास पड़े पांच हजार रुपये ले गया। जैसे ही युवक वहां से निकला तो उन्होंने बाहर आकर शोर मचाया। इसके बाद बाजार के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए। दुकानदारों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई और दावा किया कि युवक पिस्तौल लेकर बैठा हुआ है। दुकान में पंद्रह मिनट बैठा रहा युवक, हालांकि जिस युवक पर आरोप लगाए जा रहे हैं वो दुकान के सामने ही गली में रहता है। सीसीटीवी फुटेज में उक्त युवक करीब पंद्रह मिनट तक दुकान पर बैठ कर बातें करता दिख रहा है, इस दौरान उसने पानी भी पिया। इससे पुलिस को गनप्वाइंट पर लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है। वहीं, चर्चा अब मामला पांच हजार रुपयों की उधारी का निकल रहा है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर यह नहीं मान रही है कि युवक पिस्तौल लेकर वहां आया था। मौके पर पहुंची एडीसीपी वन वत्सला गुप्ता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई हैं। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी