डॉग कंपाउंड सेंटर में 40 कुत्तों की हुई नसबंदी

नंगलशामा स्थित डॉग कंपाउंड सेंटर में मंगलवार को दो वेटरनरी सर्जनों ने 40 कुत्तों की नसबंदी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 01:50 AM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 01:50 AM (IST)
डॉग कंपाउंड सेंटर में 40 कुत्तों की हुई नसबंदी
डॉग कंपाउंड सेंटर में 40 कुत्तों की हुई नसबंदी

जागरण संवाददाता, जालंधर : नंगलशामा स्थित डॉग कंपाउंड सेंटर में मंगलवार को दो वेटरनरी सर्जनों की टीम ने 24 कुत्तों की नसबंदी की। इस दौरान मेजर जगदीश राजा और विधायक जूनियर हैनरी ने सेंटर का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। मेयर व विधायक के दौरे के दौरान देहरादून से दो वेटरनरी डॉक्टर भी पहुंचे, जिन्होंने शहर के 14 हजार से अधिक आवारा कुत्तों की नसबंदी का प्रस्ताव रखा। मेयर व विधायक की ओर से इस संबंधी अंतिम फैसला हाउस में ही किए जाने की बात कही गई।

सोमवार को नगर निगम में वेतन को लेकर मुलाजिमों की ओर से हड़ताल किए जाने के चलते डॉग कंपाउंड सेंटर में कुत्तों की नसबंदी नहीं हो सकी थी। मंगलवार को दो वेटरनरी सर्जनों की टीम ने 24 कुत्तों की नसबंदी की। इस दौरान मेयर व विधायक हैनरी भी पहुंचे। इस दौरान देहरादून से आए दोनों वेटरनरी डॉक्टरों ने मेयर और विधायक से मुलाकात कर उन्हें जालंधर नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले इलाकों में मौजूद 14 हजार से ज्यादा आवारा कुत्तों की नसबंदी का कांट्रैक्ट देने का प्रस्ताव दिया गया। देहरादून से आए वेटरनरी सर्जन डॉक्टर अनुभव और डॉक्टर सिमरत ¨सह की ओर से नगर निगम को सौंपे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के साथ काम करते हुए उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा सहित हरियाणा के कई शहरों में कुत्तों की नसबंदी का काम किया है। उनकी ओर से बताया गया कि फिलहाल वे ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के साथ काम नहीं कर रहे हैं और देहरादून में अपने स्तर पर कुत्तों की नसबंदी के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दोनों की ओर से निगम को दिए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि निगम की ओर से यदि उन्हें कुत्तों को पकड़ने के लिए वाहन और नसबंदी के लिए आवश्यक उपकरण आदि मुहैया करा दिए जाएं तो वो डेढ़ से दो साल में शहर के सभी आवारा कुत्तों की नसबंदी का प्रोजेक्ट पूरा कर देंगे। उनका कहना था कि मैन पावर और सारी व्यवस्था उनकी होगी। बताया जा रहा है कि एक कुत्ते की नसबंदी पर करीब 800 से 900 रुपये खर्च का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि, नगर निगम की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई भी अंतिम फैसला हाउस में ही किए जाने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी