सीपी ने किए 67 पुलिस मुलाजिमों के तबादले

जागरण संवाददाता, जालंधर शहर के अंदर थानों और ट्रैफिक में पिछले कई सालों से एक ही जगह पर काम कर रहे

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 12:11 AM (IST)
सीपी ने किए 67 पुलिस मुलाजिमों के तबादले

जागरण संवाददाता, जालंधर

शहर के अंदर थानों और ट्रैफिक में पिछले कई सालों से एक ही जगह पर काम कर रहे कुल 67 पुलिस मुलाजिमों का पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने ट्रांसफर कर दिया। इनमें ट्रैफिक व थानों के कई ऐसे भी मुंशी और हेड कास्टेबल हैं, जिनके खिलाफ काफी शिकायतें मिल चुकी हैं। साथ ही कई पर रिश्वत के भी आरोप हैं। विभाग को साफ सुथरा बनाने के लिए सीपी ने देर शाम 67 मुलाजिमों को आर्डर निकाल ट्रांसफर कर दिया। एडीसीपी इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि सीपी के निर्देश पर 35 पुलिस मुलाजिम ट्रैफिक से हैं, जबकि 32 मुलाजिम थानों व सीआइए समेत तामील विभाग से हैं। ट्रांसफर लिस्ट में अधिकतर वे पुलिस मुलाजिम हैं, जो कि तीन सालों से अधिक एक ही थानों या ट्रैफिक में ड्यूटी लगाने वाली जगह पर थे। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सीपी ने थानों की हकीकत जानने के लिए कई तरह के प्रयोग किए थे, जिनमें कई हेड कांस्टेबल और मुंशी व ट्रैफिक मुलाजिमों की हकीकत सामने आई थी। जिसपर कुछ दिनों से ट्रांसफर का दौर जारी था।

chat bot
आपका साथी