राधे-राधे श्याम मिलादे की धुन पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, करतारपुर चौढियां मोहल्ला निवासियों की ओर वीरवार रात्रि होली उत्सव का आयोजन किया गया

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 10:56 PM (IST)
राधे-राधे श्याम मिलादे की धुन पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, करतारपुर

चौढियां मोहल्ला निवासियों की ओर वीरवार रात्रि होली उत्सव का आयोजन किया गया। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी संग रास लीला खेल फूलों व गुलाल की होली खेली। सारा माहौल वृंदावन जैसा बन गया।

'एक शाम मुरली वाले के नाम' के मुख्य मेहमान नरेश सूरी व उनका परिवार था, जिन्होंने बांके बिहारी की पूजा कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। बाद में कपूरथला से आई राधे श्याम सेवा मंडली के सदस्यों ने होली के भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाद में 'राधे-राधे श्याम मिला दे..' की धुन पर श्रद्धालुओं ने खड़े होकर प्रभु चरणों में हाजिरी लगाई। इसके बाद छप्पन भोग लगाया गया। इस मौके पर नरेश सूरी, प्रदीप अग्रवाल, वेद प्रकाश, अशोक बिंट्टू, माता सत्या देवा जी, अजय, प्रिंस अरोड़ा, तेजपाल तेजी, नीरज, भारत शर्मा, नितिन, विनायक, गुलजार, सोनल, हिमांशु, सुभाष, कुनाल, कुशाल, मुनीष कुमार, विनीत, पारस, लविश, चांद रानी, नरिंदर आनंद, बाल किशन धीमान, प्रमोद धीमान, अजय सक्सेना, पप्पी सक्सेना, नाथी सनोत्तरा, रवि कुमार, विनोद पाठक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी