मायावती ने दी जंडाली को चेतावनी, अधिकारों पर अंकुश

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 06:46 PM (IST)
मायावती ने दी जंडाली को चेतावनी, अधिकारों पर अंकुश

जागरण संवाददाता, जालंधर

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने बागी सुर दिखा रहे पंजाब बसपा के अध्यक्ष प्रकाश सिंह जंडाली के पर कतरते हुए उनके अधिकारों पर रोक लगा दी है। साथ ही भविष्य में अनुशासन न तोड़ने की चेतावनी दे डाली है। 30 अगस्त को लखनऊ में हुई बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती ने सार्वजनिक तौर पर बसपा पंजाब की तमाम राजनीतिक गतिविधियां बंद करते हुए संगठन बनाने, सदस्यता अभियान चलाने, मीटिंग, जलसा करने पर पाबंदी भी लगाई है। उपरोक्त घटनाक्रम की पुष्टि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद व पंजाब के प्रभारी नरिंदर कश्यप ने लिखित में की है।

श्री कश्यप ने बताया है कि पंजाब में बसपा, बामसेफ व बहुजन वालंटियर फोर्स के अलावा और कोई भी विंग जैसे युवा, महिला, स्टूडेंट आदि नहीं बनाए जाएंगे। सभी अन्य विंग भंग रहेगे। कश्यप ने कहा कि मायावती ने निर्देश जारी किए हैं कि पंजाब की पूरी लीडरशिप जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में काम करेगी। पटियाला व संगरूर लोकसभा सीट के कार्यकर्ता व चंडीगढ़ यूनिट हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में काम करेगी। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक पंजाब में बसपा की समस्त राजनीतिक गतिविधियां बंद रहेगी। जंडाली का नाम लिए बिना कश्यप ने कहा कि पिछले कुछ समय में पंजाब में बसपा के कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ता अनुशासन तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है और सभी को हिदायत दी है कि अनुशासन में रहकर ही पार्टी में काम करे। 30 अगस्त को लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में पूरे देश से सूचीबद्ध पदाधिकारियों को बुलाया गया था। पंजाब से भी चार प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया था, लेकिन पंजाब बसपा के प्रधान द्वारा चार अन्य कार्यकर्ताओं को भी मीटिंग में साथ ले जाने पर मायावती ने नाराजगी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी