खन्ना ने सुनीं लोगों की समस्याएं

By Edited By: Publish:Tue, 12 Apr 2011 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Nov 2011 04:54 PM (IST)
खन्ना ने सुनीं लोगों की समस्याएं

जागरण प्रतिनिधि, गढ़शंकर : सांसद अविनाश राय खन्ना ने मंगलवार को नंगल रोड पर स्थित गांव पाहलेवाल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भाई खारा की समाधि पर माथा टेका तथा वहां बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बुजुर्गो व महिलाओं ने बुढ़ापा पेंशन नहीं लगने का दर्द सुनाया, वहीं कुछ लोगों ने राशन कार्ड बनाने में आ रही समस्या की जानकारी दी। लोगों ने सांसद से मांग की कि उनके गांव में एक छप्पड़ है जिसमें वर्ष भर पानी भरा रहता है। बरसात में जब छप्पड़ भर जाता है तो गंदा पानी घरों में घुस जाता है। छप्पड़ में जंगली बूटी भी उगी हुई है। इस पर सांसद ने कहा कि उनकी सभी मांगें हल हो जाएंगी व जल्दी ही संबंधित विभाग कार्रवाई करेंगे।

इस दौरान डा. हरविंदर सिंह को कन्वीनर भाजपा कानूनी सेल पंजाब तथा वन विकास निगम के डायरेक्टर मेजर सिंह भौजी ने भी विचार रखे। इस अवसर पर राज कुमार, पंच शाम कुमार, गुलशन कुमार, संसार सिंह, बलवीर सिंह, मनोज कुमार, ओंकार सिंह, मोहन सिंह, नसीब चंद्र आदि भी मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी