गुरु तेग बहादुर वेलफेयर सोसायटी ने सराहना की

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : गुरु तेग बहादुर वेलफेयर सोसायटी टांडा की बैठक आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 04:20 PM (IST)
गुरु तेग बहादुर वेलफेयर सोसायटी ने सराहना की
गुरु तेग बहादुर वेलफेयर सोसायटी ने सराहना की

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : गुरु तेग बहादुर वेलफेयर सोसायटी टांडा की बैठक आयोजित की गई। कार्यालय में गुरचरण ¨सह मूनका के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान समूह सदस्यों की ओर से समाजसेवी कार्यो के लिए विचार चर्चा की गई।

इस दौरान समूह सदस्यों ने राज्य सरकार की ओर से खेतों में गेहूं के नाड़ को लगाई जाने वाली आग को रोकने की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हलका विधायक संगत ¨सह गिलजियां ने जो ग्रीन पंजाब मिशन के लिए जो प्राइवेट बिल विधान सभा में पेश किया है वह सभी किसानों के हित में है तथा राज्य में करोड़ों पौधे लगने से पर्यावरण को भी काफी लाभ मिलेगा।

इस दौरान सतनाम ¨सह, दीप ¨सह, महावीर ¨सह मसीती, मास्टर गुरचरण ¨सह, द¨वदर ¨सह, दलजीत ¨सह व अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी