बीएसएफ कैंप ट्रे¨नग खड़का में कराया जागरुकता सेमिनार

होशियारपुर बीएसएफ कैंप ट्रे¨नग खड़का में डॉ. रछपाल ¨सह सीएमओ (एसजी) की अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 04:37 PM (IST)
बीएसएफ कैंप ट्रे¨नग खड़का में कराया जागरुकता सेमिनार
बीएसएफ कैंप ट्रे¨नग खड़का में कराया जागरुकता सेमिनार

जेएनएन, होशियारपुर

बीएसएफ कैंप ट्रे¨नग खड़का में डॉ. रछपाल ¨सह सीएमओ (एसजी) की अध्यक्षता में डॉ. स¨लदर कौर सीएमओ द्वारा 9 से 15 वर्ष व स्कूल जाने वाली लड़कियां के मासिक महामारी पर एक जागरुकता सेमिनार लगाया गया। इसमें डॉ. अंगना कलसी, प्रीति राय, कविता खारी ने संबोधित किया। डॉ. कलसी ने बताया कि लड़कियों की इस आयु में शारीरिक तबदीली आती है।महामारी का आना शारीरिक विकास है। इस दौरान कई बीमारियां पैदा होती हैं। इसलिए इस दौरान सेनेटरी नेपकिन का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर रणजीत ¨सह ने वेक्टर बोर्न बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान खड़े पानी की समस्या पैदा होती है। कहीं भी पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार ड्राइडे के तौर पर मनाया जाता है। अगर किसी को बुखार हो तो नजदीक के सरकारी अस्पताल में तुरंत जांच करवाई चाहिए। सरकारी संस्थाओं में इन बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाता है।

chat bot
आपका साथी