सीएंडबी स्पो‌र्ट्स अकादमी ने जीते दो मैच

सीएंडबी स्पोर्टस अकादमी डगाना का 50 ओवर का क्रिकेट मैच पीसीपीए संतखनगर ऊना के साथ हुआ। पीसीपीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पीसीपीए की टीम 49.4 ओवर में 151 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। पीसीपीए के बल्लेबाज दीप ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 05:52 PM (IST)
सीएंडबी स्पो‌र्ट्स अकादमी ने जीते दो मैच
सीएंडबी स्पो‌र्ट्स अकादमी ने जीते दो मैच

जेएनएन, होशियारपुर

सीएंडबी स्पो‌र्ट्स अकादमी डगाना का 50 ओवर का क्रिकेट मैच पीसीपीए संतखनगर ऊना के साथ हुआ। पीसीपीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पीसीपीए की टीम 49.4 ओवर में 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाज दीप ने 88 गेंदों में 46 रन और साहिल ने 37 गेंदों में 21 रन बनाए। सीएंडबी के गेंदबाज शिव सिन्हा ने 10-3-23-4 और राजवीर (राजन) ने 8-1-22-1 के हिसाब से गेंदबाजी की। सीएंडबी ने बल्लेबाजी करते हुए जवाबी में 1 विकेट के नुक्सान पर 24.3 ओवर में ही 152 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। सीएंडबी के बल्लेबाज धनंजय ने 75 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी और राजवीर राघव ने 67 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली। पीसीपीए के गेंदबाज प्रदीप ने 4-0-22-1 के हिसाब से गेंदबाजी की। सीएंडबी की टीम 9 विकेट से विजयी रही। राजवीर राघव को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।

दूसरा 45 ओवर का मैच सीएंडबी स्पो‌र्ट्स अकादमी और जालंधर क्रिकेट अकादमी की टीमों के मध्य खेला गया। सीएंडबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीएंडबी की टीम ने 45 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट के नुक्सान पर 273 रन बनाए। राजवीर राघव ने 89 गेंदों में 82 रन और ईश्वर शांडिल्य ने 68 गेंदों में 69 रन और रामेश ने 71 गेंदों में 56 रन बनाए। जालंधर की टीम के गेंदबाज लवप्रीत ने 9-1-48-2 और विकास ने 3-0-18-1 के हिसाब से गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करने उतरी जालंधर की टीम 45 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर केवल 243 रन ही बना पाई। करन जोशी ने 140 गेंदों में 120 रन और राजन कश्यप ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए। गेंदबाजी में शिव सिन्हा ने 9-0-42-3 और गुरप्रीत ने 6-0-42-2 के हिसाब से गेंदबाजी की। इस तरह सीएंडबी की टीम ने यह मैच 30 रनों से जीत लिया। इस मैच में करन जोशी को मैन आफ दि मैच चुना गया। इस मौके पर अकादमी के अध्यक्ष भगत राम, योगेश शर्मा, चन्नण कौर, प्रवीन, चमन लाल, र¨वदर कुमार लोईया, रितु शर्मा, असिस्टेंट कोच चंन्द्र शेखर, फि¨ल्डग कोच मदन ¨सह डडवाल, राज कुमार, आशीश माही, अजय, बलबीर ¨सह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी