पीएमआरए ने की हड़ताल, लेबर कमिश्नर को सौंपा मांगपत्र

पंजाब मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव एसोसिएशन ने प्रधान गिरीश ओहरी व महासचिव अजय मेहता की अगुआई में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल का पूर्ण तौर पर समर्थन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 12:14 AM (IST)
पीएमआरए ने की हड़ताल, लेबर कमिश्नर को सौंपा मांगपत्र
पीएमआरए ने की हड़ताल, लेबर कमिश्नर को सौंपा मांगपत्र

जेएनएन, होशियारपुर : पंजाब मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव एसोसिएशन ने प्रधान गिरीश ओहरी व महासचिव अजय मेहता की अगुआई में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल का पूर्ण तौर पर समर्थन किया। इस मौके पर पीएमआरए के सदस्यों ने लेबर कमिश्नर होशियारपुर को एक मांगपत्र सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की। उन्होंने कर्मियों की मांगों से अवगत करवाते हुए बताया कि कर्मियों पर सेल व टारगेट के संबंध में किसी प्रकार का दबाव न बनाया जाए, लीगल ट्रेड यूनियन राइट्स कर्मियों के काम में दखल न देने की मांग की। राज्य सरकार से उच्च जानकार कार्यकर्ता को 1948 एक्ट के आधार पर सेल प्रमोशन नोटिफिकेशन जारी करने, सेल प्रमोशन वर्करों के लिए आठ घंटे निर्धारित किए जाएं, जिसमें सुबह नौ से तीन बजे फील्ड का काम तथा तीन से चार बजे तक की ब्रेक तथा चार से पांच लिपिक का काम करने, नोटिफिकेशन के आधार पर उस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो प्रोविजन सेल प्रमोशन इंप्लाइज एक्ट के तहत नियमों की उल्लंघना करे। इस अवसर पर पीएमआरए सदस्यों ने पूरी तरह से कामकाज ठप रखा। इस अवसर पर मानव कुमार, बलराम पराशर, अतुल शर्मा, अजीत सिंह, रघुजीत डडवाल, संदीप चौधरी, यश कश्यप सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी