सलाद मेकिग में छत्रपति शिवाजी विनर

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में इंटर हाऊस सलाद मेकिग एंड ड्रेसिग प्रतियोगिता हुई। प्रिसिपल सतविदर कौर के नेतृत्व में आयोजित स्पर्धा के दौरान चारों हाऊस के छात्रों ने सलाद पत्ता सलाद मक्का और सलाद क्रीम के साथ-साथ विभिन्न सलाद बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 10:49 PM (IST)
सलाद मेकिग में छत्रपति शिवाजी विनर
सलाद मेकिग में छत्रपति शिवाजी विनर

जेएनएन, टांडा उड़मुड़ : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में इंटर हाऊस सलाद मेकिग एंड ड्रेसिग प्रतियोगिता हुई। प्रिसिपल सतविदर कौर के नेतृत्व में आयोजित स्पर्धा के दौरान चारों हाऊस के छात्रों ने सलाद पत्ता, सलाद मक्का और सलाद क्रीम के साथ-साथ विभिन्न सलाद बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को कच्ची सब्जी और सब्जियों को पका कर सलाद बनाने व सलाद सजाने की जानकारी दी गई। छत्रपति शिवाजी हाऊस इंचार्ज अध्यापिका शमा कुमारी की टीम मेंबर अमितदीप कौर, हरमन कौर, प्रयास, हर्ष, अर्शदीप कौर, सिमरनदीप कौर और महाराणा प्रताप हाऊस की टीम मेंबर किरनप्रीत कौर, करनवीर, मनजोत सिंह, हर्षप्रीत कौर, कोमलप्रीत कौर, गुरकमल सिंह ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं गुरु गोबिद सिंह हाऊस तथा महाराजा रणजीत सिंह हाऊस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए स्कूल डायरेक्टर इंद्र कुमार साहनी तथा प्रिसिपल सतविदर कौर ने बधाई दी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी